Home / लाइफस्टाइल / “दहेज का चक्रव्यूह” और “तलाक अब नहीं” फिल्मों का प्रीमियर हुआ सम्पन्न

“दहेज का चक्रव्यूह” और “तलाक अब नहीं” फिल्मों का प्रीमियर हुआ सम्पन्न

जीसा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के ओटीटी प्लेटफॉर्म “जीफ्लिक्स” पर होगा प्रसारण

आगरा: 06 सितंबर 2025

“दहेज का चक्रव्यूह” और “तलाक अब नहीं” फिल्मों का सेल्फी रेस्टोरेंट में जीसा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के पटल पर रिलीज़ करने के लिए प्रीमियर का उदघाट्न किया गया।

जीसा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड ने आधिकारिक तौर पर ओटीटी प्लेटफॉर्म जीफ्लिक्स लॉन्च किया है, जिसे दुनिया भर के दर्शकों के लिए ताज़ा, विचारोत्तेजक और मनोरंजक सिनेमा लाने के लिए डिज़ाइन किया गया है।

इस भव्य कार्यक्रम में दोनों महत्वपूर्ण फिल्मों “दहेज का चक्रव्यूह” (दहेज की सामाजिक बुराई को संबोधित करती एक सशक्त कहानी) और दूसरी फिल्म “तलाक अब नहीं” (तलाक और महिला सशक्तिकरण के मुद्दे पर एक साहसिक कहानी) के प्रीमियर का जीसा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशकों अरुण चौहान और गणेश वर्मा ने नारियल फोड़कर उद्घाटन किया। उद्घाटन सत्र में फिल्म निर्माता रंजीत सामा भी मौजूद थे, जिनकी दृष्टि और समर्पण ने इन प्रभावशाली फिल्मों को जीवंत किया है।

विशिष्ट अतिथि के रूप में डीजीसीए (क्राइम) बसंत गुप्ता एडवोकेट, प्रमुख समाजसेवी प्रमोद वर्मा, अनिल वर्मा एडवोकेट, समाजसेवी नवल किशोर, फिल्म अभिनेत्री निकिता शर्मा, फिल्म के मुख्य अभिनेता जयेश तथा अभिनेत्री मोनिका यादव को शॉल ओढ़ाकर, पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया गया।

फिल्म निर्माता रंजीत सामा तथा विजय सामा, सह निर्माता ब्रजेश शर्मा तथा अजय शर्मा, निर्देशक सूरज तिवारी तथा अविनाश वर्मा को भी मंच पर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर अरविंद शर्मा (गुड्डू), रंगमंच एवं फिल्म कलाकार अनिल जैन, उमाशंकर मिश्र, पटकथा लेखक डा. महेश धाकड़, फिल्म कलाकार रंजीव कोचर तथा नगर के अनेक गणमान्य व्यक्ति विशेष रूप से उपस्थित रहे।

जीसा ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड की टीम के सदस्यों में अमित शर्मा, प्रभु दयाल, सागर, निजाम उस्मानी, संजीव यादव, इमरान मंसूरी, किशन चौहान, श्याम कुमार लखानी, मनीष सत्संगी, नसीर अहमद तथा शैलेन्द्र नाथ शर्मा उपस्थित रहे।अंत में जीसा के निदेशक गणेश वर्मा ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

रिपोर्ट- राजेश शर्मा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *