Home / ताज़ा खबरें / जोरदार ब्लास्ट के बाद सास बहू गंभीर रूप से घायल: पुलिस घटना की जांच में जुटी

जोरदार ब्लास्ट के बाद सास बहू गंभीर रूप से घायल: पुलिस घटना की जांच में जुटी

आगरा: 16 सितंबर 2025

शमशाबाद रोड पर एक मकान के बेसमेंट में दो धमाके हुए, इस हादसे का सीसीटीवी वीडियो इंटरनेट पर वायरल हुआ है। वीडियो में अचानक तेज धमाके के साथ मकान का दरवाजा टूट गया, घर का कुछ सामान उछल कर पास खड़ी कार में जाकर लगा।

धमाके की तेज आवाज सुनकर अड़ोस पड़ोस के लोग इकट्ठे हो गए। मकान में धुआं भर गया। प्राप्त सूचना के अनुसार शमशाबाद रोड के प्रेम नगर में राजेश तोमर का घर है। शाम के समय घर के बेसमेंट में उनकी मां जानकी चाय बनाने के लिए गैस चूल्हा जला रही थीं कि अचानक जोरदार दो धमाके हुए, इस हादसे के समय राजेश कुमार की पत्नी साधना छत पर लगे लोहे के जाल पर बैठी थी, धमाके के साथ ही साधना उछल कर पड़ोस की छत पर जा गिरी।

इस हादसे में सास बहू दोनों घायल हो गईं, सास की स्थिति गंभीर है जिन्हें हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। पुलिस धमाके के कारण की जांच कर रही है। आशंका है कि गैस चूल्हे की नॉब खुली रहने से घटना हुई है।

घटना के समय ट्रैवल एजेंसी संचालक राजेश, उनके पिता भानु, बेटा मनोज और बेटी दीक्षा घर पर नहीं थे। पुलिस ने धमाके की वजह पता करने के लिए फारेंसिक टीम से जांच कराई है। एसीपी हेमंत कुमार के अनुसार बेसमेंट में हवा निकलने का कोई स्थान नहीं था, चूल्हे की नॉब खुली होने से हादसा होने का अंदेशा है जिसकी जांच की जा रही है।

न्यूज डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *