दुबई: 16 सितंबर 2025
एशिया कप 2025 में पाकिस्तान को भारत के हाथों मिली करारी हार और भारतीय खिलाड़ियों द्वारा हाथ न मिलने के अपमान से पाकिस्तान सदमे में आ गया है। सदमे से बाहर निकलने के लिए पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी जमकर भारत की आलोचना कर रहे हैं।
यूसुफ योहाना तो अनर्गल भाषा में अपशब्द बोल रहे हैं। एक पाकिस्तानी टीवी चैनल के इंटरव्यू में उन्होंने गुस्से में तमतमाते हुए ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया जो लिखे नहीं जा सकते। वहीं शाहिद अफरीदी तो भारत के विरोध में सड़कों पर उतर आए। दुबई में रविवार को हुए इस मैच में भारत ने पाकिस्तान को जो करारी शिकस्त दी है उससे पार पाना अब पाकिस्तान के लिए बड़ा मुश्किल है। पाकिस्तान को हार के साथ साथ भारतीय टीम ने जो दंश दिया हैं उसे भुला नहीं पा रहा।
आपको बताते चलें टॉस के बाद भारतीय कप्तान सूर्य कुमार यादव ने पाकिस्तानी कप्तान से हाथ नहीं मिलाया। वहीं मैच जीतने के बाद किसी भी भारतीय खिलाड़ी ने पाकिस्तान के किसी खिलाड़ी से हाथ नहीं मिलाया। भारतीय टीम ने ऐसा करके पाकिस्तान को अपना विरोध जता दिया था।

इससे पाकिस्तान को एक संदेश भी दिया गया कि मैच हम खेलना नहीं चाहते थे, चूंकि नियम से बंधे थे इसलिए मैच खेले हैं। अब ये हाथ न मिलाना पाकिस्तान के लिए गले की फांस बन गया है। इस अपमान से पाकिस्तान बौखला गया है। इस बौखलाहट में उसने मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को मैच से हटाने की मांग कर दी। आईसीसी ने उसकी ये मांग ठुकरा दी।
हाथ न मिलाने के सवाल पर सूर्य कुमार यादव ने मीडिया को बताया “यह टीम का निर्णय था। हम केवल खेलने आए थे। हमने उन्हें जवाब दिया। कुछ चीजें खेल भावना से परे होती हैं। वहीं, टीम शीट नहीं बदलने का निर्णय भी स्टाफ के एक महत्वपूर्ण सदस्य द्वारा लिया गया था, जो पाकिस्तान से संबंधित सभी मामलों पर अपने रुख के बारे में बहुत स्पष्ट हैं, लेकिन हाथ न मिलाने का निर्णय निश्चित रूप से बीसीसीआई द्वारा समर्थन प्राप्त था। हम अपनी सरकार और बीसीसीआई के साथ एकजुट हैं।”
खेल डेस्क







