Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / श्रीराम के हाथों में लगी मेहंदी, हल्दी और फिर चढ़ी लग्न: आज सायं होगी घुड़चढ़ी और फिर निकलेगी बारात

श्रीराम के हाथों में लगी मेहंदी, हल्दी और फिर चढ़ी लग्न: आज सायं होगी घुड़चढ़ी और फिर निकलेगी बारात

मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवउ सो दसरथ अजिर बिहारी॥

आगरा: बुधवार 17 सितंबर 2025

उत्तर भारत की ऐतिहासिक रामलीला महोत्सव के अंतर्गत मंगलवार को राम बारात से पूर्व, राजा दशरथ के लॉयर्स कॉलोनी स्थित अजय अग्रवाल (राजा दशरथ) के निज निवास पर श्रीराम, लक्ष्मण, भरत और शत्रुघ्न के स्वरूपों पर पारंपरिक विवाह रस्में सम्पन्न हुईं।

प्रथम चरण में राजा दशरथ की पुत्री शांता देवी के नाम से देहरी पूजन हुआ। अजय अग्रवाल (राजा दशरथ) और कल्पना अग्रवाल (रानी कौशल्या) ने आरती और तिलक के साथ चारों भाइयों का स्वागत किया। तत्पश्चात रानी कौशल्या की भूमिका निभा रहीं कल्पना अग्रवाल सहित आशिमा अग्रवाल, अनुकृति बिछोरिया, शगुन अग्रवाल, भावना अग्रवाल, आराध्या, नेहा, साक्षी, अंशिता, अलका आदि परिवार की महिलाओं ने मंगल गीत गाते हुए चारों स्वरूपों के हाथों में मेहंदी रचाई।

अपने पुत्रों के हाथों में विवाह की मंगल मेहंदी लगाते हुए देखा राजा दशरथ और रानी कौशल्या गौरवान्वित ही हो रहे थे और भावुक भी।मेहंदी से पूर्व तेल और हल्दी की रस्म सम्पन्न हुई। उबटन और हल्दी से चारों स्वरूपों का श्रृंगार कर उनका मंगल आशीर्वाद किया गया।

इस अवसर पर पूरा माहौल मंगलगीतों और चौपाइयों से गूंज उठा –“सुनहु सखी, साजन सजीवन्हि, आवहु करहुं सखि मंगल गान॥”

कार्यक्रम श्रृंखला में संध्याकाल में फतेहाबाद रोड स्थित सिग्नेचर रिजॉर्ट पर राजा जनक का परिवार बड़े हर्षोल्लास और परंपरागत वाद्य ध्वनियों के साथ लग्न लेकर पहुँचा। जनक और दशरथ परिवार के मिलन ने वातावरण को अलौकिक बना दिया। लग्न मंडप में वैदिक ऋचाएँ और तुलसीकृत चौपाइयाँ गूंज उठीं –“सुर नर मुनि बधू सब आए। देखन भवन राम लखन सुहाए॥” आचार्यों ने वेदमंत्रों के बीच पावन लग्न सम्पन्न कराया और सभी ने “जय सियाराम” के उद्घोष से वातावरण को गुंजायमान कर दिया।

लग्न के उपरांत राजा दशरथ अजय अग्रवाल (बीएन ग्रुप) ने संपूर्ण आगरा को भव्य भोज का निमंत्रण दिया। भोज में उत्तर भारतीय, दक्षिण भारतीय, गुजराती, राजस्थानी, लखनवी और हैदराबादी व्यंजन के साथ-साथ अंतरराष्ट्रीय डिशेज़ भी परोसे गए।

भव्य सजावट, पुष्पों की छटा और विद्युत रोशनियों ने संपूर्ण स्थल को रामदरबार की अलौकिक आभा से सजा दिया। राजा दशरथ की भूमिका निभा रहे अजय अग्रवाल ने इस अवसर पर सभी आगरावासियों का बारात का निमंत्रण देते हुए कहा यह महोत्सव हमारी आस्था और संस्कृति का जीवंत उत्सव है।

श्रीराम विवाह की रस्में मर्यादा, प्रेम और एकता का संदेश देती हैं। अब समय आ गया है कि संपूर्ण आगरा श्रीराम की बारात में सम्मिलित होकर इस दिव्य यात्रा का साक्षी बने।

मंगल रस्मों के अवसर पर शगुन लेकर डॉ रंजना बंसल पहुंचीं। राजा दशरथ परिवार के अनुभव अग्रवाल, ईवान्या, अगस्त्य, पीयूष बिछोरिया, अंचल अग्रवाल, मनोज अग्रवाल, अविरल, अविचल, अन्वेष, अंशुल, निलेश, कौशल शर्मा सहित श्री रामलीला कमेटी के मनोज अग्रवाल पोली भाई, राहुल गौतम आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *