Home / स्वास्थय / जनकपुरी में आने वाले राम भक्तों की राह में बाधा न बने कूड़ा करकट: झाड़ू लगाकर राज्यसभा सांसद ने की सफाई

जनकपुरी में आने वाले राम भक्तों की राह में बाधा न बने कूड़ा करकट: झाड़ू लगाकर राज्यसभा सांसद ने की सफाई

जनकपुरी महोत्सव आयोजन समिति ने माननीय प्रधानमंत्री के जन्म दिवस पर मिथिला नगरी में शुरू किया स्वच्छता पखवाड़ा

वर्ष 2047 तक भारत को नंबर वन देश बनाना है, इसलिए स्वच्छता को अपनाना है: राज्यसभा सांसद नवीन जैन

आगरा: मंगलवार 17 सितंबर 2025

भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के 75 वें जन्म दिवस पर बुधवार को राज्यसभा सांसद नवीन जैन के नेतृत्व में मिथिला नगरी में स्वच्छता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया।

जनक मंच के समीप राज्यसभा सांसद नवीन जैन, आयोजन समिति के अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल, पार्षद प्रदीप अग्रवाल, पार्षद पंकज अग्रवाल, उमेश कंसल व राम रतन मित्तल सहित प्रमुख पदाधिकारियों ने अपने हाथों से झाड़ू लगाकर सफाई की ताकि जनकपुरी में आने वाले राम भक्तों की राह में कहीं भी कूड़ा करकट बाधा न बने। इस अवसर पर स्वच्छता कर्मियों का भी सम्मान किया गया।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद नवीन जैन ने कहा कि यह हमारा सौभाग्य है कि हमें ऐसे कर्मठ प्रधानमंत्री मिले हैं जो केवल 3 घंटे सोते हैं और हमेशा स्वच्छता, रक्तदान और पर्यावरण संरक्षण सहित हम सबको जन सेवा के विभिन्न कार्यों के लिए प्रेरित करते हैं। हमको माननीय प्रधानमंत्री जी के विजन के अनुरूप वर्ष 2047 तक भारत को विश्व का नंबर वन देश बनाना है, इसलिए स्वच्छता को अपनाना है।

अध्यक्ष मुरारी प्रसाद अग्रवाल ने कहा कि माननीय प्रधानमंत्री जी ने स्वदेशी को अपनाने का संदेश दिया है। उनका एक सपना है कि भारत को पुनः विश्व गुरु बनाना है। आज उनकी प्रेरणा से सैकड़ों देश योग दिवस मना रहे हैं और स्वच्छता को अपना रहे हैं।

इस दौरान सहकोषाध्यक्ष अनिल अग्रवाल बैंक, दीपक माहेश्वरी एडवोकेट, राजेंद्र तिवारी, शशांक तिवारी और शैलू गौतम भी प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *