Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / क्या आज पछाड़ेगा भारत पाकिस्तान को? हौंसले हैं बुलंद भारतीय टीम के, पाकिस्तान पस्त, भारत मस्त

क्या आज पछाड़ेगा भारत पाकिस्तान को? हौंसले हैं बुलंद भारतीय टीम के, पाकिस्तान पस्त, भारत मस्त

भारत-पाकिस्तान का आज होगा दूसरा मुकाबला

दुबई: रविवार 21 सितंबर 2025

क्रिकेट लवर्स के लिए सबसे बड़ा आकर्षण भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाला दूसरा मुकाबला है, जो आज दुबई में खेला जाएगा।

लीग स्टेज में भारत ने पाकिस्तान को बुरी तरह मात दी थी, अब सुपर फोर में पाकिस्तान बदला लेने की कोशिश करेगा, हालांकि पिछला मैच बुरी तरह हारने के बाद हाथ न मिलाने को लेकर पाकिस्तान का मनोबल टूट चुका है, वहीं भारत के हौंसले बुलंद हैं। पाकिस्तान को एक और झटका तब लगा, जब उसने मैच रेफरी एंडी बाइक्रॉफ्ट को हटाने की मांग की थी, जो आईसीसी ने ठुकरा दी थी। वही एंडी बाइक्रॉफ्ट आज के मैच रेफरी हैं, जिसका निश्चित तौर से पाकिस्तान के खेल पर असर पड़ेगा।

एशिया कप 2025 के सुपर फोर की टीमें तय हो चुकी हैं। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका और बांग्लादेश। अब ये टीमें राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी, जिसमें सुपर फोर का पहला मैच कल बंगला देश और श्रीलंका के बीच हो चुका है। आज दुबई में भारत-पाकिस्तान का बड़ा मुकाबला खेला जाएगा।

एशिया कप 2025 के सुपर फोर चरण की तस्वीर अब पूरी तरह साफ हो चुकी है, ग्रुप ए से भारत और पाकिस्तान जबकि ग्रुप बी से श्रीलंका और बांग्लादेश ने सुपर फोर में जगह बना ली है। अब क्रिकेट फैन्स को अगले कुछ दिनों में हाई-वोल्टेज मुकाबले देखने को मिलेंगे, जहां हर टीम फाइनल में पहुंचने के लिए पूरी ताकत झोंकेगी।सुपर फोर में पहुंचने वाली चार टीमें अपने प्रदर्शन के बूते अगले राउंड में पहुंची।

भारत ने अपने शानदार प्रदर्शन से लगातार जीत दर्ज कर टॉप पर रहते हुए सुपर फोर में एंट्री कर ली है। वहीं, पाकिस्तान ने यूएई को हराकर ग्रुप ए से अपनी जगह पक्की की। ग्रुप बी में श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर जीत दर्ज कर बांग्लादेश के साथ सुपर फोर में जगह बनाई है।सुपर फोर के मैचों की शुरुआत कल 20 सितंबर से हो गई। पहला मुकाबला अबू धाबी में श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच खेला गया, बांग्लादेश ने 20 वें ओवर में 169 रन बना कर मैच जीत लिया, वहीं श्रीलंका 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 168 रन ही बना सकी।

आगे के मैच का आयोजन इस प्रकार है:

21 सितंबर, रविवार – भारत बनाम पाकिस्तान, दुबई

23 सितंबर, मंगलवार- पाकिस्तान बनाम श्रीलंका, अबू धाबी

24 सितंबर, बुधवार – भारत बनाम बांग्लादेश, दुबई

25 सितंबर, गुरुवार – पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, दुबई

26 सितंबर, शुक्रवार – भारत बनाम श्रीलंका, दुबई

तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें 28 सितंबर को दुबई में फाइनल खेलेंगी।

सबसे मुश्किल स्थिति बांग्लादेश की है, जिसे लगातार दो दिन मैच खेलने होंगे। 24 सितंबर को वे भारत का सामना करेंगे और फिर अगले ही दिन 25 सितंबर को पाकिस्तान से भिड़ेंगे, ऐसे में उनकी फिटनेस की कड़ी परीक्षा होगी।

अब हम यह भी जानेंगे कि सुपर फोर में पहुंचने का प्रारूप क्या है? इस चरण में सेमीफाइनल नहीं होता है, सभी चार टीमें राउंड-रॉबिन प्रारूप में एक-दूसरे से भिड़ती हैं, यानी हर टीम को तीन मैच खेलेने होते हैं, इसके बाद अंक तालिका में शीर्ष पर रहने वाली दो टीमें सीधे फाइनल में प्रवेश करती हैं।

एशिया कप 2025 में खेलने वाली 8 टीमें इस प्रकार हैं:

1. अफ़ग़ानिस्तान।

2. बांग्लादेश।

3. हांगकांग।

4. भारत।

5. ओमान।

6. पाकिस्तान।

7. श्रीलंका।

8. संयुक्त अरब अमीरात।

इनमें अफ़ग़ानिस्तान, हांगकांग, ओमान और संयुक्त अरब अमीरात टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी हैं।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *