Home / स्पोर्ट्स / एशिया कप 2025 टी-20 में भारत की प्रारंभिक जोड़ी का जबरदस्त प्रदर्शन: क्या भारत फाइनल जीतेगा?

एशिया कप 2025 टी-20 में भारत की प्रारंभिक जोड़ी का जबरदस्त प्रदर्शन: क्या भारत फाइनल जीतेगा?

दुबई: 25 सितंबर 2025

एशिया कप 2025 टी-20 की राउंड रॉबिन क्रिकेट शृंखला में भारत की टीम अभी तक अजेय रही है। सुपर 4 के दूसरे मैच में भारत ने कल बंगलादेश की टीम को पराजित कर फाइनल में जगह पक्की कर ली।

बांग्लादेश को भारत ने 41 रन से हराते हुए 2 अंक और अर्जित किए जिससे सुपर 4 की अंकतालिका में पहले स्थान पर बना हुआ है। भारत ने सुपर 4 के पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। भारत की इस जीत के बाद श्रीलंका की टीम फाइनल की होड़ से बाहर हो गई।

बांग्लादेश के खिलाफ जीत के बाद भारत के अब 4 अंक हो गए, और अंकतालिका में ये टीम पहले स्थान पर ही बनी हुई है। वहीं पाकिस्तान की टीम पर भारत की जीत का कोई असर नहीं पड़ा और ये टीम अभी दूसरे नंबर पर ही बनी हुई है। सुपर 4 में भारत ने अब तक खेले दोनों मैच जीते हैं और इस टीम के 4 अंक हैं जबकि पाकिस्तान की टीम के 2 अंक हैं।

भारत से हारने के बाद बांग्लादेश को 2 अंक का नुकसान जरूर हुआ, लेकिन अभी भी ये टीम अंकतालिका में तीसरे नंबर पर ही बनी हुई है। श्रीलंका की टीम ने दोनों मैच हारने के बाद इस अंकतालिका में खाता भी नहीं खोला है और चौथे स्थान पर ही है।

भारतीय क्रिकेट टीम में युवा खिलाड़ियों ने जो आत्मविश्वास दिखाया है, उसी के बल पर एशिया कप 2025 टी-20 के फाइनल में उसकी जीत पक्की है।भारत की प्रारंभिक जोड़ी के जबरदस्त प्रदर्शन के चलते विश्व में नंबर वन के अपने खिताब को भारत बरकरार रखे हुए है। इसका सारा श्रेय युवा खिलाड़ी अभिषेक शर्मा को जाता है।

इस श्रृंखला में अभिषेक ने, अभी तक खेले गए पांच मैच में 206.67 के स्ट्राइक रेट और 49.60 के औसत से 248 रन बनाए हैं, जिसकी बदौलत वह पहले स्थान पर बना हुआ है। अभिषेक के खेले गए मैच में यू ए ई के विरुद्ध 16 गेंद में 30 रन, पाकिस्तान के विरुद्ध 13 गेंद में 31 रन, ओमान के विरुद्ध 15 गेंद में 38 रन, पाकिस्तान के विरुद्ध 39 गेंद में 74 रन और बंगलादेश के विरुद्ध 37 गेंद में 75 रन।

इस स्टार बल्लेबाज ने जो प्रदर्शन किया है उससे भारत के टी-20 क्रिकेट का भविष्य उज्ज्वल नजर आता है। तीसरे नंबर पर खेल रहे सूर्य कुमार यादव के बल्ले ने इस श्रृंखला में निराश जरूर किया है।

गेंदबाजी का जहां तक सवाल है, फिरकी गेंदबाजों का हर मैच में महत्वपूर्ण योगदान रहा है, खासकर कुलदीप यादव 9 विकेट लेकर पहले नंबर पर हैं।

इस टूर्नामेंट में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाली दो टीमें, 28 सितंबर को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में होने वाले ग्रैंड फिनाले में खेलेंगी, जिसमें भारत अपना स्थान पक्का कर चुका है, देखना होगा दूसरी कौन सी टीम फाइनल में पहुंचती है।

सुपर 4 के दोनों मैच जीतने के बाद भारत का रन रेट +1.357 है, जबकि पाकिस्तान का रन रेट +0.226 है। इसके बाद बांग्लादेश का रन रेट -0.969 है और श्रीलंका का रन रेट -0.590 है।

अभी तक के आंकड़ों के हिसाब से, पाकिस्तान के फाइनल में पहुंचने की संभावनाएं ज्यादा नजर आती हैं, अगर ऐसा हुआ तो रविवार 28 सितंबर के फाइनल मैच में, भारत और पाकिस्तान के बीच महायुद्ध होगा।

खेल डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *