Home / मनोरंजन / आया सावन बड़ा मनभावन, रिमझिम की पड़ें फुहार

आया सावन बड़ा मनभावन, रिमझिम की पड़ें फुहार

सावन के गीतों पर थिरकती महिलाएं

आगरा। कमला नगर जनकपुरी महोत्सव महिला समिति द्वारा सोमवार शाम अतिथि वन में हरियाली तीज महोत्सव धूमधाम से मनाया गया। महोत्सव में समूह नृत्य, भजन संगीत और खेल प्रतियोगिताओं के साथ प्रेम, भक्ति और उल्लास के रंग रह रह कर बिखरते रहे।

आया सावन बड़ा मनभावन रिमझिम की पड़ें फुहार...

राधा झूल रहीं वृंदावन में……

झूला तो पड़ गयौ अमवा की डार पे……

बांके बिहारी तेरे मोटे-मोटे नैन नजर ना लग जाए..

हिंडोला कुंज वंन डारौ..

ऐसे भजनों और गीतों पर महिलाएँ देर तक थिरकती रहीं। म्यूजिकल चेयर और तंबोला ने भी समाँ बाँध दिया।

इससे पूर्व मुख्य संरक्षक व रानी सुनयना, श्रीमती अंजू अग्रवाल, संरक्षक मीरा अग्रवाल और अध्यक्ष सीमा अग्रवाल ने सियाराम सरकार की युगल छवि के समक्ष दीप जलाकर और माल्यार्पण करके तीज उत्सव का शुभारंभ किया।

इस दौरान सचिव प्रियंका अग्रवाल, कोषाध्यक्ष मीनू त्यागी, सह कोषाध्यक्ष श्वेता गुप्ता, वरिष्ठ उपाध्यक्ष चारू गर्ग, उपाध्यक्ष अंजू, वंदना अग्रवाल, मंत्री मानवी, मोनिका अग्रवाल, नीलम अग्रवाल, राधिका अग्रवाल जैन, रिचा मांगलिक, रुचि अग्रवाल, शकुन अग्रवाल, सोनिया शर्मा, शिप्रा बंसल, संगीता पोद्दार, विनीता अग्रवाल, मीनाक्षी, कंचन वर्मा, मीना, कुमकुम उपाध्याय, सीमा जैन, शशि गोयल, संगीता अग्रवाल, शालिनी, रेनू, रिनी, मेघा गुप्ता, तरुणा, सरिता गोयल, श्वेता और सरोज विकल प्रमुख रूप से मौजूद रहीं। कार्यक्रम का संचालन श्वेता बंसल ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *