Home / राज्‍य / इंदिरा गांधी पर अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: जांच के आदेश

इंदिरा गांधी पर अमर्यादित तथा अभद्र टिप्पणी के मामले में पुलिस ने दर्ज की एफआईआर: जांच के आदेश

आगरा: शनिवार 4 अक्टूब र2025

भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय इंदिरा गांधी के प्रति अभद्र अश्लील टिप्पणी के मामले में कोर्ट के आदेश पर दर्ज हुई एफ आई आर में थाना न्यू आगरा पुलिस द्वारा जांच प्रारंभ कर दी गई है। उक्त मामले में थाना न्यू आगरा के एस एस आई नीरज त्रिपाठी ने आज उक्त केस के बादी राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा के बयान दर्ज किये।

दिनांक 11 मई 2025 को किसी जितेंद्र तोमर उर्फ जीतू ठाकुर नामक व्यक्ति ने सोशल मीडिया पर भारत की भूतपूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्रीमती इंदिरा गांधी के प्रति हद दर्जे की अमर्यादित अश्लील एवं अभद्र टिप्पणी की पोस्ट डाली। जिससे आहत होकर वादी अधिवक्ता रमाशंकर शर्मा ने थाना न्यू आगरा में 13 मई 2025 को एफ आई आर दर्ज करने के लिए एक प्रार्थना पत्र दिया था, लेकिन पुलिस द्वारा एफआईआर दर्ज न करने पर शर्मा ने सीजेएम मृत्युंजय कुमार श्रीवास्तव की कोर्ट में प्रार्थना पत्र प्रस्तुत किया।

सीजेएम ने थाने से आख्या मांगते हुए उक्त मामले में एफआईआर दर्ज कर आवश्यक जांच के बाद कार्रवाई करने के आदेश किए।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *