महात्मा गांधी स्कूल के प्रबंधन एवं प्रधानाचार्य श्रीमती रितिका अग्रवाल द्वारा श्रावण मास के पावन अवसर पर बाग मुजफ्फर खां स्थित श्री बागेश्वर नाथ मंदिर में भव्य भंडारा एवं बर्फ की झांकी सजाई गई।
इस आयोजन का उद्देश्य विद्यार्थियों में धार्मिक आस्था, सेवा भावना एवं भारतीय संस्कृति के मूल्यों का संचार करना था। विद्यार्थियों एवं शिक्षकों ने मिलकर सेवा कार्यों में भाग लिया और मंदिर में स्वच्छता, सजावट एवं प्रसाद वितरण में सक्रिय योगदान दिया।
विद्यालय की प्राचार्या रितिका अग्रवाल ने बताया कि, इस प्रकार के आयोजनों से छात्रों में सामाजिक एवं नैतिक मूल्यों की समझ विकसित होती है।
श्री बागेश्वरनाथ मंदिर में विगत 15 वर्षों से श्रावण मास में महात्मा गांधी जूनियर हाई स्कूल की तरफ से कराया जा रहा है।
स्थानीय श्रद्धालुओं एवं अभिभावकों ने आयोजन की सराहना की। कार्यक्रम में स्कूल प्रबंधक वीना भार्गव, रितिका अग्रवाल, राहुल शर्मा, तनु बघेल की उपस्थिति रही ।







One Comment
Jai bhole ki