आगरा: मंगलवार 07 अक्टूबर 2025
माननीय मुख्यमंत्री जी एवं पुलिस महानिदेशक, उत्तर प्रदेश की मंशा के अनुरुप भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस अपनाते हुए, पुलिस कमिश्नर, आगरा @DeepakKumarIPS द्वारा आगरा में तैनात पुलिसकर्मियों की भ्रष्टाचार से संबंधित शिकायतों हेतु दिनांक 30.09.2025 को हेल्पलाइन नंबर 7839860813 जारी किया गया था।
इस हेल्पलाइन पर दिनांक 01.10.2025 से अभी तक प्राप्त शिकायतों की प्राथमिक जांच के उपरांत, 01 निरीक्षक, 02 उप निरीक्षक, 01 मुख्य आरक्षी एवं 02 आरक्षियों सहित कुल 06 को निलंबित किया गया है, साथ ही 02 आरक्षियों को लाइन हाजिर करते हुए उनके संम्बन्धित जनपद/इकाई को अग्रिम कार्यवाही/निलंबन हेतु रिपोर्ट भेजी गयी है।
साभार: आगरा पुलिस





