Home / राज्‍य / उत्तर प्रदेश / मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा आगमन पर अधिकारियों को दिए निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा आगमन पर अधिकारियों को दिए निर्देश

समीक्षा बैठक को संबोधित करते मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

आगरा, 05 अगस्त।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगरा आगमन पर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं।

सरकारी योजनाओं में अधिकारियों द्वारा जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा की निंदा करते हुए विकास योजनाओं में महत्व दिए जाने की बात कही है। मुख्यमंत्री ने मंगलवार को यहां लोक निर्माण विभाग, पर्यटन विभाग, नगर विकास विभाग तथा धर्मार्थ कार्य विभागों द्वारा निर्माण कार्यों की प्रगति, कार्ययोजना एवं प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की।

इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को नजरअंदाज न करें। विकास कार्यों हेतु प्राप्त सम्पूर्ण धनराशि का व्यय करें, समय से परियोजना पूरी करें। मुख्यमंत्री ने मंडलायुक्त कार्यालय में अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक करते हुए सभी सम्बन्धित विभागों के प्रमुख सचिवों व अधिकारियों को निर्देशित किया है कि नवीन प्रस्ताव जैसे सड़क, पुल, फ्लाई ओवर, बाईपास तथा इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी आदि कार्यों को वरीयता के आधार पर कार्ययोजना में शामिल कर समय से स्वीकृति करायें, तथा गुणवत्तायुक्त कार्य पूर्ण कर, लोकार्पित करें, धन का कोई अभाव नहीं। बैठक में मण्डल के जनप्रतिनिधियों द्वारा दिए गये विभिन्न प्रस्तावों की समीक्षा की गई तथा सभी प्रस्तावों को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करने के निर्देश दिए।

मुख्यमंत्री ने कहा कि समय से कार्य योजना प्रस्ताव स्वीकृति न होने पर, विभिन्न विभागों का बजट वापस चला जाता है, सरकार के पास विकास कार्यों हेतु धन का कोई अभाव नहीं है, जनप्रतिनिधियों के प्रस्तावों को कार्ययोजना में शामिल करें।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लोक निर्माण की समीक्षा करते हुए मण्डल के सभी जनप्रतिनिधियों के विधान सभावार प्रस्तावित कार्यों को कार्ययोजना में शामिल करने के निर्देश दिए। इंटर स्टेट बार्डर कनेक्टिविटी, विकास हेतु सभी पड़ोसी राज्यों की सीमाओं पर बेहतर गुणवत्तापूर्ण सम्पर्क मार्ग बनाने, प्रवेश द्वार बनाने हेतु सम्बन्धित जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेने, बरसात के बाद युद्ध स्तर पर अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने हेतु अभी से सर्वे कर तैयारी पूर्ण करने के निर्देश दिए। सभी सड़कों, राजमार्गों पर चिन्हित ब्लैक स्पॉट पर प्रभावी कार्य कर उन्हें समाप्त करने, सघन आबादी व भारी ट्रैफिक क्षेत्रों में फ्लाई ओवर व बाईपास के प्रस्ताव बनाने, जनमानस की समस्याओं को देखते हुए जनपद की चम्बल, यमुना, उटंगन, पार्वती आदि नदियों पर जनप्रतिनिधियों से प्रस्ताव लेकर दीर्घ व लघु सेतु तथा पाल्टून पुल के प्रस्ताव शीघ्र बनाकर कार्य प्रारम्भ करने को निर्देशित किया।

मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का करें निर्माण

मुख्यमंत्री ने धर्मार्थ कार्य विभाग को मन्दिर में आने वाले दर्शनार्थियों व श्रद्धालुओं की संख्या के आधार पर सभी प्रमुख शहरी व ग्रामीण मन्दिरों के सम्पर्क मार्गों का निर्माण कराने के निर्देश दिए। बैठक में पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह ने बताया कि आगरा में 28 परियोजनाएं अनुमोदित की गयी है।

ड्रेनेज व्यवस्था को कार्ययोजना में करें शामिल

नगर विकास विभाग की समीक्षा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि शहरी क्षेत्रों में जलभराव एक प्रमुख समस्या है, इस हेतु सभी नगरीय निकाय ड्रेनेज निर्माण की प्रभावी कार्ययोजना बनायें, सिर्फ नाला व नालियां निर्माण ही नहीं बल्कि ड्रेनेज के अन्तिम स्तर पर जल निकासी की उचित व्यवस्था हेतु कार्ययोजना में शामिल करें।

अटलपुरम योजना का शुभारम्भ

समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री ने आगरा विकास प्राधिकरण द्वारा 36 वर्षों के पश्चात कुल सम्भावित लागत धनराशि रू.1515.47 करोड़ से, लगभग 340 एकड़ (लगभग 138.00 हैक्टेयर) में, नवीन टाउनशिप अटलपुरम योजना का शिलापट्ट अनावरण कर शुभारम्भ किया गया।

अवैध धर्मान्तरण पर कार्यवाही का हुआ प्रजेंटेशन

पुलिस आयुक्त दीपक कुमार मुख्यमंत्री के समक्ष अवैध धर्मान्तरण व अपराध से सम्बन्धित मिशन अस्मिता अभियान पर आगरा पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही का प्रजेंटेशन दिया गया। मुख्यमंत्री ने राष्ट्रविरोधी रैकेट पर सख्त रुख अपनाते हुए पुलिस कमिश्नर को स्पष्ट आदेश दिया, तह तक जाइए और एक-एक गुनहगार को कानून के कटघरे तक लाइए। इसके अलावा प्रमुख सचिव, लोक निर्माण विभाग अजय चौहान, प्रमुख सचिव, नगर विकास अमृत अभिजात तथा प्रमुख सचिव, पर्यटन, संस्कृति व धर्मार्थ कार्य द्वारा मण्डल में प्रस्तावित तथा स्वीकृत प्रगतिशील कार्यों का प्रजेंटेशन दिया गया।

बैठक में जनपद प्रतिनिधि रहे उपस्थित

बैठक में जनपद प्रभारी एवं प्रदेश के पर्यटन मंत्री जयवीर सिंह, कैबिनेट मंत्री योगेन्द्र उपाध्याय, लक्ष्मी नारायन चौधरी, बेबीरानी मौर्य, राज्य मंत्री धर्मवीर प्रजापति, जिला पंचायत अध्यक्ष डा मंजू भदौरिया, महापौर हेमलता दिवाकर कुशवाह, विधायकगण पक्षालिका सिंह, पुरूषोत्तम खण्डेलवाल, डा.जीएस धर्मेश, डा. धर्मपाल सिंह, चौधरी बाबू लाल, छोटेलाल वर्मा, भगवान सिंह कुशवाह, एमएलसी विजय शिवहरे तथा मथुरा, फिरोजाबाद व मैनपुरी जनपद के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *