आगरा: रविवार 12 अक्टूबर 2025
खैरागढ़ के गांव कुशियापुर में 28 सितंबर को उतंगन नदी में एक दर्जन लोग लोगों के डूब कर निधन होने पर आज राजीव गांधी बार एसोसिएशन के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ अधिवक्ता एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता रमाशंकर शर्मा के नेतृत्व में करीब दो दर्जन से अधिक कांग्रेस जनों ने गांव का दौरा कर पीड़ित परिवारों से मुलाकात की तथा मृतकों के पीड़ित परिवार जनों को ढाढस बंधाया।
श्री शर्मा ने बताया कि मृतकों के परिवारजनों को सरकार द्वारा अभी तक कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है ।मृतकों के पारिवारिक जनों में दुख और रोष व्याप्त है। श्री शर्मा ने बताया कि श्री यादव सिंह के दो जवान बेटे गगन व हरीश की मृत्यु से पूरा परिवार बर्बाद हो चुका है। उनकी 22 वर्षी बहन पूजा आज भी बेसुध होकर घर के बाहर मौन हुए दिन और रात बैठी रहती है। आने जाने वाले गांव के और रिश्तेदार लोग उसकी हिम्मत बंधाने का प्रयास करते हैं लेकिन दो भाइयों के जाने का गम कुमारी पूजा भूल नहीं पा रही इसी तरह कुमर राज के इकलौते बेटे अभिषेक की मृत्यु से भी पूरा परिवार पुत्र टूट चुका है।
पूरे गांव कुशियापुर में तथा पूरे क्षेत्र में सैकड़ो की तादाद में लोग पहुंच रहे हैं और मृतकों के परिवारजनों को ढाढस बंधा रहे हैं । शासन और प्रशासन के रवैया से पूरे इस बात पर भारी रोष व्याप्त है कि अभी तक मृतकों के परिवारजनों को कोई भी आर्थिक सहायता नहीं दी गई है। पीड़ित पारिवारो एवं ग्रामवासियों में इस बात को लेकर भारी रोष है कि सत्ता पार्टी के लोग जिनमें केंद्रीय मंत्री प्रदेश मंत्री तथा अन्य सांसद व विधायक अपना चेहरा दिखा कर फोटो खिंचवाने आते हैं और आश्वासन देकर चले जाते हैं।
लेकिन मुख्यमंत्री आपदा टाटा से भी अभी तक पीड़ित परिवारों को कोई आर्थिक मदद नहीं मिली है। श्री शर्मा एवं उनके साथ गए कांग्रेस जनों ने पीड़ित परिवारों को सांत्वना और ढाढस बांधते हुए आश्वासन दिया कि उनके अधिकारों के लिए उनको मदद दिलाने के लिए कांग्रेस जमीन से लेकर ऊपर तक संघर्ष करेगी और मुख्यमंत्री को प्रधानमंत्री को एक पत्र भेज कर पीड़ित परिवारों को 50-50 लाख रुपए देने एवं मृतकों के परिवार के-एक व्यक्ति को सरकारी नौकरी देने की मांग करेगी साथ ही अकाल मृत्यु के लिए जिम्मेदार स्थानीय पुलिस प्रशासन एवं खनन माफियाओ के विरुद्ध एफ आई आर दर्ज करने की भी मांग करेगी, और अगर ऐसा नहीं हुआ तो कांग्रेस हर तरीके का संघर्ष करने को मजबूर होगी।
रमा शंकर शर्मा के साथ जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष नवीन गर्ग, जिला मीडिया प्रभारी पवन कुमार शर्मा, एत्मादपुर ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह यादव, अमित दीक्षित, संजय वर्मा, प्रदीप चंसोलिया, कुलदीप भारद्वाज, बी एस फौजदार सहित कई लोग शामिल थे।
न्यूज़ डेस्क






