बार काउंसिल ऑफ यूपी सदस्य उम्मीदवार, सिविल कोर्ट आगरा के एडवोकेट अरविंद मिश्रा ने, साथी अधिवक्ताओं के साथ बार काउंसिल ऑफ यूपी के चुनाव में, प्रत्याशी के रूप में अपने चुनाव प्रचार अभियान के अंतर्गत, मथुरा की छाता तहसील के अधिवक्ताओं से संपर्क किया।
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव लंबित
ज्ञात हो कि आगामी सत्र के लिए उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के चुनाव लंबित हैं और प्रो. मिश्र प्रत्याशी के रूप में मैदान में हैं।अरविंद मिश्र आगरा सिविल कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता हैं, और समय समय पर अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान के लिए, सदैव अग्रणी भूमिका निभाई है।
छाता तहसील मथुरा के अधिवक्ताओं के साथ
अपने चुनाव प्रचार के अंतर्गत, पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विभिन्न न्यायालयों के अधिवक्ताओं से संपर्क किया है, छाता तहसील मथुरा के साथी अधिवक्ताओं के साथ चुनाव प्रचार किया, और सभी ने उन्हें जीतने का भरोसा दिलाया है।
प्रो. अरविंद मिश्र सौम्य, व्यवहार कुशल, एवं अत्यंत मृदुभाषी हैं, इन्हीं विशेषताओं के चलते साथी अधिवक्ताओं में, काफी लोकप्रिय भी हैं।
अपने प्रचार अभियान के दौरान, एडवोकेट आलोक मुदगल, एडवोकेट अखिलेश मिश्रा, एडवोकेट राहुल चौधरी, प्रोफेसर लावण्या कौशिक और एडवोकेट गोपेंद्र सिंह के साथ विगत दिवस छाता तहसील मथुरा के साथी अधिवक्ताओं के साथ संपर्क किया।






