आगरा: शुक्रवार 24 अक्टूबर 2025
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन द्वारा स्पेशल कैंपेन 5.0 के तहत आगरा कैंट स्टेशन पर अमृत संवाद कार्यक्रम आयोजित हुआ।इस कार्यक्रम में यात्रियों को स्वच्छता का संदेश दिया गया।

यात्रियों को प्लेटफार्म और कोच (डिब्बे ) के अंदर साफ सफ़ाई रखने का संदेश दिया गया। उन्हें बता गया ये रेल आपकी सेवा के लिए है, जैसे आप अपना घर स्वच्छ रखना चाहते है वैसे ही प्लेटफार्म हो या कोच, इसको साफ सुथरा रखना भी आवश्यक है।

रेल मंत्रालय के इस अभियान के अंतर्गत स्वच्छता के साथ साथ सेवा और जनजागरूकता के संदेश के साथ यात्रियों से जुड़ने की एक अनोखी पहल की गई।
नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ज़ोन द्वारा






