नई दिल्ली: सोमवार 27 अक्टूबर 2025
सर्वोच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश बीआर गवई के बाद अगले सीजेआई को चुने जाने की प्रक्रिया की शुरुआत केंद्र सरकार द्वारा हो चुकी है। नियम के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट में चीफ जस्टिस के बाद सबसे वरिष्ठ जज को यह पद मिलता है। इसकी सिफारिश मौजूदा सीजेआई करते हैं। ज्ञात हो कि बीआर गवई 23 नवंबर को अपने पद से रिटायर होने जा रहे हैं।
सोमवार को सीजेआई बीआर गवई केंद्र सरकार को अगले सीजेआई के तौर पर जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश करने वाले हैं। सूत्रों के अनुसार भूटान दौरे पर गए सीजेआई गवई ने कहा कि उनके ऑफिस को केंद्र सरकार से अगले सीजेआई के लिए सिफारिश का संदेश प्राप्त हुआ है। उन्होंने कहा है कि वे सोमवार को जस्टिस सूर्यकांत के नाम की सिफारिश अपने उत्तराधिकारी के तौर पर करेंगे।
जस्टिस सूर्यकांत इस समय सीजेआई गवई के बाद सबसे वरिष्ठ जज हैं। जज के रूप में अपनी पदोन्नति से पहले कांत एक वरिष्ठ वकील थे और उन्होंने हरियाणा के महाधिवक्ता के रूप में भी कार्य किया। वह हिमाचल प्रदेश हाई कोर्ट के भी चीफ जस्टिस रह चुके हैं। अब 24 नवंबर, 2025 को जस्टिस सूर्यकांत अगले सीजेआई बनने जा रहे हैं।
न्यूज़ डेस्क






