Home / लाइफस्टाइल / उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रांतीय खत्री सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री को कराई शपथ ग्रहण

उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने प्रांतीय खत्री सभा के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री को कराई शपथ ग्रहण

“सेवा ही संस्कार, समरसता ही शक्ति — खत्री समाज बने आदर्श नेतृत्व का प्रतीक” : विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना

प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश द्वारा आयोजित शहर गोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह

आगरा के अमित खत्री नामित हुए प्रांतीय खत्री सभा के प्रांतीय अध्यक्ष

आगरा: गुरुवार 6 नवंबर 2025

प्रांतीय खत्री सभा उत्तर प्रदेश द्वारा गुरुवार को सिकंदरा रोड स्थित ओपल कोर्टयार्ड में सहगोष्ठी एवं शपथ ग्रहण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। उनके साथ इस अवसर पर राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय माधव खन्ना, मुख्य संरक्षक राजकुमार टंडन, एसपी अरोड़ा, संयोजक पूरन डावर, आयोजन ओम सेठ, राममोहन कपूर, गौतम सेठ और नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री भी साथ रहे।

मुख्य अतिथि सतीश महाना ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सेवा ही हमारे संस्कारों का मूल है। खत्री समाज सदैव उद्यम, विनम्रता और सेवा भावना के लिए जाना जाता है और आज भी समाज को संस्कार, समरसता और संगठन के पथ पर अग्रसर रहना चाहिए।

महाना ने कहा कि “हमें भगवान श्रीराम से सीख लेनी चाहिए कि अपने से छोटे व्यक्ति का सम्मान अवश्य करें और निंदा रस से दूर रहें। समाज में जो एक-दूसरे को ऊपर उठाने का कार्य करता है, वही सच्चा नेता कहलाता है। खत्री समाज में संगठन की अपार शक्ति है और यदि यह समाज एकजुट होकर कार्य करे तो किसी भी क्षेत्र में नेतृत्व कर सकता है।

”उन्होंने कहा कि “संस्था को आगे ले जाने के लिए सेवा और समर्पण का भाव आवश्यक है। मनोरंजन या केवल सामाजिक दिखावे के बजाय हमें स्वास्थ्य, शिक्षा और समाजोपयोगी कार्यों पर ध्यान देना चाहिए। जो स्वयं को संस्था से बड़ा मानता है, वह रुक जाता है; जो संस्था को बड़ा मानता है, वही आगे बढ़ता है। मुख्य अतिथि ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष अमित खत्री ने कहा कि वरिष्ठ सदस्यों के अनुभव और युवा पीढ़ी के जोश के संगम से संस्था को संगठित, मजबूत और सेवा कार्यों में अग्रणी बनाया जाएगा। हमारा लक्ष्य समाज के प्रत्येक वर्ग को जोड़ना और शिक्षा, स्वास्थ्य एवं रोजगार के क्षेत्र में ठोस पहल करना है।राष्ट्रीय अध्यक्ष विनय माधव खन्ना ने कहा कि “मुझे विश्वास है कि अमित खत्री अपने कार्यकाल में संगठन को नई ऊर्जा और दिशा देंगे।

किशोर खन्ना ने स्वागत उद्बोधन दिया और आगरा के युवा अमित खत्री को पूरे प्रांत के खत्री समाज का प्रतिनिधित्व करने की शुभकामनाएं दी।

फुटवियर एवं लेदर इंडस्ट्री काउंसिल के अध्यक्ष पूरन डावर ने कहा कि खत्री समाज शब्दों से नहीं कर्मों से अपनी पहचान बनाता है। यह समाज शक्ति प्रदर्शन नहीं, बल्कि समाज के उत्थान और विकास के लिए कार्य करता है। खत्री समाज कल भी योद्धा था, आज भी है।

राम मोहन कपूर ने अपने संबोधन में कहा कि खत्री समाज अपने पूर्वजों से प्रेरणा लेकर विकास की नई परिपाटी लिखेगा। हमें अपनी परंपरा और मूल्यों पर गर्व है। समाज के हर सदस्य को यह सोच रखनी चाहिए कि हम मिलकर समाज को ऊंचाइयों तक पहुंचाने का कार्य करें।

जोधपुर से आए एसपी अरोड़ा ने खत्री सभा का विधान अध्यक्ष अमित खत्री को सौंपा।कार्यक्रम का संचालन आरके टंडन एवं नेहा सहगल ने किया।समापन पर मुख्य अतिथि सतीश महाना ने सभी सहयोगी सदस्यों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया।

कार्यक्रम की व्यवस्था शीला बहल, आरती मेहरा, विकास कक्कड़, सिद्धि कपूर, पायल अरोरा, निधि अरोरा, अजय कपूर, संतोष कपूर ने संभाली। कमल कपूर, राजू मेहरा, शिव प्रकाश अरोड़ा, नवीन अरोड़ा, राजेश खुराना, बंटी ग्रोवर, रेणुका डांग, चंदर सचदेवा आदि उपस्थित रहे।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *