आगरा: शनिवार 15 नवम्बर 2025
छावनी परिषद के नव नियुक्त अध्यक्ष ब्रिगेडियर माननीय श्री रजत त्यागी को बुधवार को छावनी बोर्ड के मीटिंग हॉल में पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। शपथ ग्रहण के बाद संपद ग्रहण समारोह के साथ बोर्ड की महत्वपूर्ण बैठक भी आयोजित हुई, जिसमें छावनी क्षेत्र से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को अध्यक्ष के समक्ष रखा गया।
संविधान के सेक्शन 17 के अंतर्गत ब्रिगेडियर द्वारा कार्यभार ग्रहण करने से पूर्व अनिवार्य शपथ प्रक्रिया पूरी की जाती है। इसी परंपरा के तहत शपथ ग्रहण के बाद ब्रिगेडियर रजत त्यागी ने औपचारिक रूप से अपने दायित्वों का निर्वहन शुरू किया।

शपथ ग्रहण एवं बोर्ड बैठक के उपरांत अध्यक्ष ने छावनी परिषद के सभी विभागों — इंजीनियरिंग, सफाई, अकाउंट, सेनेटरी, जल एवं टैक्स विभाग — का क्रमवार निरीक्षण किया तथा अधिकारियों व कर्मचारियों से परिचय प्राप्त किया। वे सुबह 12 बजे कार्यालय पहुंचे और करीब 3 बजे तक वहीं मौजूद रहे।

इसी दौरान छावनी कैंट इंटरमीडिएट कॉलेज के छात्र भी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। अध्यक्ष ब्रिगेडियर रजत त्यागी ने बच्चों को अपने हाथों से उपहार वितरित कर उनका उत्साह बढ़ाया।इस अवसर पर छावनी विधायक डॉ. जी.एस. धर्मेश, नव नियुक्त सीईओ श्री दीपक मोहन, रक्षा मंत्रालय द्वारा मनोनीत सदस्य श्री राजेश गोयल सहित छावनी परिषद के सभी अधिकारी व कर्मचारी उपस्थित रहे।
विशेष संवाददाता










