Home / लाइफस्टाइल / बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने ली अंतिम सांस : एक फ़िल्मी युग का अंत

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’ मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने ली अंतिम सांस : एक फ़िल्मी युग का अंत

मुंबई : सोमवार 24 नवम्बर 2025

बॉलीवुड के ‘ही-मैन’, मशहूर एक्टर धर्मेंद्र ने 24 नवंबर को मुंबई में अपने घर पर आखिरी सांस ली। ब्रीच कैंडी हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होने के बाद एक्टर जुहू में अपने घर पर थे। पूरा देश और फैंस उनके निधन पर दुख जता रहे हैं, इसलिए उनके पार्थिव शरीर को भी जल्दी से अंतिम संस्कार के लिए ले जाया गया।

खबर है कि कुछ दिन पहले उनकी मौत की झूठी खबर फैलने की वजह से परिवार ने सब कुछ सीक्रेट रखा था। इसलिए ऐसा लगता है कि उन्होंने बिना पहले से बताए उनका अंतिम संस्कार कर दिया।

जब धर्मेंद्र का अंतिम संस्कार हो रहा था, तो लोगों ने ईशा देओल को रोते हुए और हाथ जोड़ते हुए देखा, जबकि लोग परिवार को सांत्वना दे रहे थे।हालांकि एक्टर के फैंस उनके आखिरी दर्शन नहीं कर पाए, लेकिन इंडस्ट्री के कई सेलेब्स जो दिवंगत एक्टर और उनके परिवार के करीबी थे, उन्हें आखिरी श्रद्धांजलि देने पहुंचे। हेमा मालिनी और पूरे देओल परिवार को जुहू के पवन हंस श्मशान घाट पर देखा गया। ईशा देओल को भी देखा गया।

अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन और अगस्त्य नंदा सबसे पहले पहुंचने वालों में से थे। एक्टर शाहरुख खान, गोविंदा, रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण देओल परिवार को शोक जताने के लिए श्मशान घाट पहुंचे।

अपने ट्वीटर हैंडल पर विभिन्न राजनैतिक हस्तियों ने शोक संवेदना प्रकट की

प्रख्यात फ़िल्म अभिनेता धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा और कला जगत के लिये अपूरणीय क्षति है। अपने प्रभावी अभिनय से सिनेमा प्रेमियों के दिलों पर उन्होंने अमिट छाप छोड़ी है। अपनी सादगी और जीवंत अभिनय से उन्होंने दशकों तक देश और दुनिया के कला प्रेमियों के दिलों पर राज किया।इस कठिन समय में शोक संतप्त परिवार और उनके प्रशंसकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। ईश्वर से प्रार्थना करता हूँ कि दिवंगत आत्मा को श्रीचरणों में स्थान दें एवं शोकाकुल परिजनों को इस दुःख को सहन करने की शक्ति प्रदान करें। -केंद्रीय रसायन एवं उर्वरक मंत्री जे पी नड्डा

अपने बेहतरीन अभिनय से 6 दशकों तक हर देशवासी के दिल को छूने वाले धर्मेंद्र जी का निधन भारतीय सिनेमा जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। एक सामान्य परिवार से आकर उन्होंने फिल्म जगत में अपनी अमिट पहचान बनाई। धर्मेंद्र जी उन चुनिंदा अभिनेताओं में से एक रहे, जिन्होंने जिस किरदार को छुआ, वह जीवंत बन उठा और अपनी इसी कला के माध्यम से उन्होंने हर आयु-वर्ग के करोड़ों दर्शकों का दिल जीता। अपने अभिनय से वे सदैव हमारे बीच रहेंगे। ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान दें और उनके परिजनों व प्रशंसकों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति शांति शांति – गृह मंत्री अमित शाह

महान अभिनेता धर्मेंद्र जी के निधन का समाचार अत्यंत दुखद है और भारतीय कला जगत के लिए अपूरणीय क्षति है। सिनेमा में लगभग सात दशकों के उनके अद्वितीय योगदान को हमेशा सम्मान और मोहब्बत के साथ याद रखा जाएगा।धर्मेंद्र जी को अपनी भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। इस दुख की घड़ी में मेरी संवेदनाएं उनके शोकाकुल परिवार, मित्रों और प्रशंसकों के साथ हैं। -कांग्रेस नेता राहुल गाँधी

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *