आगरा: शुक्रवार 19 दिसंबर 2025
सर्दी के चलते कल से सभी स्कूलों का समय परिवर्तित किया गया है। आगरा जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने यह आदेश जारी किया है।
कोहरे के कारण कम दृश्यता और गिरते तापमान से विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा के मद्देनजर जिलाधिकारी अरविंद मल्लपा बंगारी के निर्देश पर जिला बेसिक शिक्षाधिकारी ने सूचना जारी करते हुए कक्षा 1 से कक्षा 8 तक जनपद के सभी परिषदीय/ अशासकीय सहायता प्राप्त/ मान्यता प्राप्त/ सी. बी.एस.ई./ आई.सी.एस.ई. सहित अन्य सभी बोर्डों के विद्यालयों का शनिवार 20 दिसंबर से प्रातः10.00 से दोपहर 03.00 तक समय निर्धारित किया है। अग्रिम आदेशों तक इसका पालन सुनिश्चित किया जाए।

आगामी दिनों में मौसम के अनुसार अग्रिम निर्देश जारी होगा। विद्यार्थियों के स्वास्थ्य और सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय किया है, अतः विद्यालय प्रबंधन और अविभावकों द्वारा इसका पालन सुनिश्चित किया जाए।
न्यूज़ डेस्क










