Home / लाइफस्टाइल / पत्रकारों के हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा: मुख्यमंत्री से मिले ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा

पत्रकारों के हितों से जुड़े कई प्रमुख मुद्दों पर विस्तार से हुई चर्चा: मुख्यमंत्री से मिले ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा

आगरा: बुधवार 24 दिसंबर 2025

ताज प्रेस क्लब आगरा के अध्यक्ष मनोज मिश्रा क्लब के हितों को लेकर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से लखनऊ में औपचारिक भेंट की। यह भेंट ताज प्रेस क्लब के विकास और पत्रकारों के हितों से जुड़े मुद्दों को लेकर बेहद महत्वपूर्ण मानी जा रही है। बैठक के दौरान दोनों के बीच सकारात्मक और विस्तृत संवाद हुआ, जिसमें प्रेस क्लब की वर्तमान गतिविधियों, भविष्य की योजनाओं और पत्रकार कल्याण से जुड़े विषयों पर गंभीरता से चर्चा की गई।

अध्यक्ष द्वारा मुख्यमंत्री को ताज प्रेस क्लब में अब तक कराए गए विभिन्न कार्यों की जानकारी दी। साथ ही शासन से स्वीकृत लगभग 50 लाख रुपये की धनराशि से प्रस्तावित विकास कार्यों की विस्तृत रूपरेखा भी प्रस्तुत की। इन प्रस्तावित कार्यों में क्लब के आधारभूत ढांचे को सुदृढ़ करने, पत्रकारों के लिए सुविधाएं बढ़ाने और प्रेस क्लब को एक आधुनिक एवं सशक्त मंच के रूप में विकसित करने की योजनाएं शामिल हैं।

अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने विशेष कार्यक्रम आयोजित करने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने इस प्रस्ताव पर सकारात्मक रुख दिखाते हुए जनवरी माह में आगरा आने की संभावना जताई, जिससे आगरा के पत्रकार काफी उत्साहित हैं।

ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा पत्रकारों के हितों को लेकर ठोस और व्यावहारिक कदम उठाने तथा क्लब की समग्र बेहतरी के लिए शासन के सहयोग के लिए प्रयासरत हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आश्वासन दिया कि पत्रकारों के कल्याण और प्रेस क्लब के विकास के लिए सरकार हर संभव आवश्यक प्रयास करेगी। उन्होंने मनोज मिश्रा को ताज प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुने जाने पर बधाई भी दी और उनके कार्यों की सराहना की।

मुख्यमंत्री को प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा द्वारा शिवजी की एक प्रतिमा भेंट की गई, जो इस शिष्टाचार मुलाकात की स्मृतियों का प्रतीक रहेगी। इस दौरान एत्मादपुर के विधायक डॉ. धर्मपाल सिंह भी उपस्थित रहे। ताज प्रेस क्लब अध्यक्ष मनोज मिश्रा ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से यह उनकी तीसरी मुलाकात थी और यह वार्ता पूरी तरह सार्थक, सकारात्मक एवं भविष्य की दृष्टि से बेहद महत्वपूर्ण रही। उन्होंने कहा कि इस संवाद से प्रेस क्लब और पत्रकारों के हित में ठोस परिणाम सामने आने की पूरी उम्मीद है।

मुख्यमंत्री से प्रेस क्लब अध्यक्ष की भेंट पर ताज प्रेस क्लब, आगरा के पदाधिकारियों व वरिष्ठ पत्रकारों ने हर्ष व्यक्त किया है। क्लब पदाधिकारियों अजेंद्र चौहान, सज्जन सागर, आलोक द्विवेदी, पीयूष शर्मा, विवेक जैन, धीरज शर्मा, आदर्श नंदन, एस.पी. सिंह, अनिल राणा, फरहान खान, शरद शर्मा, अरुण रावत, जगत नारायण शर्मा, राजेश दुबे, राजेश शर्मा, वीरेन्द्र इमेल, मनीष जैन, शीतल सिंह, एस पी सिंह, जय सिंह, राज कुमार मीणा, मनोज गोयल, मनीष भारद्वाज, पूर्व अध्यक्ष सुनयन शर्मा आदि ने इस भेंट को अत्यंत सार्थक और सकारात्मक बताया।

आगरा के पत्रकारों के लिए यह एक महत्वपूर्ण प्रयास माना जा रहा है, ताज प्रेस क्लब के सदस्यों के लिए यह बड़े गर्व की बात है, नई सुविधाएं, बेहतर संसाधन और पत्रकारों के हितों के लिए संघर्षरत अध्यक्ष बधाई के पात्र हैं।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *