Home / लाइफस्टाइल / त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु संशोधित समय सारिणी जारी

त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु संशोधित समय सारिणी जारी

पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का अंतिम प्रकाशन 28 मार्च, 2026 को होगा

लखनऊ: सोमवार 12 जनवरी 2026

उत्तर प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण कार्यक्रम हेतु संशोधित समय सारिणी जारी की गयी है। अब 20 फरवरी, 2026 तक पंचायतों से संबंधित निर्वाचक नामावलियों में प्राप्त दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त हस्तलिखित पाण्डुलिपियां तैयार करना, सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी के कार्यालय में जमा करना एवं संभावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन/निस्तारण की कार्यवाही की जायेगी।

21 फरवरी से 16 मार्च, 2026 तक दावे/आपत्तियों के निस्तारण के उपरान्त पूरक सूचियों की कम्प्यूटरीकरण की तैयारी तथा उन्हें मूल सूची में यथा स्थान समाहित करने एवं यथा आवश्यक मतदान केन्द्रों/स्थलों के निर्धारण की कार्यवाही की जायेगी। 17 मार्च से 27 मार्च, 2026 तक पंचायतों की मतदाता सूचियों का कम्प्यूटरीकरण के उपरान्त मतदान केन्द्र/स्थलों का क्रमांकन/मतदेय स्थलों के वार्डों की मैपिंग, मतदाता क्रमांकन, एसवीएन आवंटन, मतदाता सूची की डाउनलोडिंग व फोटो प्रतियां कराने का कार्य किया जायेगा।

28 मार्च, 2026 को प्रदेश के त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावलियों का जनसामान्य के लिए अंतिम प्रकाशन किया जायेगा।

राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री राज प्रताप सिंह ने निर्देशित किया है कि सभी जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी (पंचायत एवं नगरीय निकाय), निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी एवं सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी द्वारा अपने क्षेत्राधिकार के अंतर्गत त्रिस्तरीय पंचायतों की निर्वाचक नामावली के संशोधित पुनरीक्षण कार्यक्रम का प्रमुख स्थानीय समाचार पत्रों में व्यापक प्रचार प्रसार कराया जाए तथा सार्वजनिक जानकारी हेतु समस्त संबंधित कार्यालयों के सूचना पट्ट पर भी यह कार्यक्रम प्रदर्शित किया जाए।

निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण के दौरान पड़ने वाले सार्वजनिक अवकाश दिवसों में संबंधित कार्यालय खुले रहेंगे तथा निर्धारित समय सारिणी के अनुसार निर्वाचक नामावली के वृहद पुनरीक्षण का कार्य पूर्ण कराया।

लखनऊ ब्यूरो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *