विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट आगरा इकाई ने सेवा भवन से किया प्रथम प्रचार रथ का शुभारंभ
आगरा 10 अगस्त 2025
विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट की आगरा इकाई द्वारा नंदोत्सव के पावन अवसर पर विश्व शांति, जन कल्याण एवं मानव सेवा को समर्पित श्रीमद् भागवत कथा का दिव्य आयोजन बल्केश्वर पार्क में 22 से 28 अगस्त तक आयोजित किया जाएगा। राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयायानंद बापू हर दिन शाम को 3:00 बजे से 7:00 बजे तक भागवत कथा के विविध लोकप्रिय प्रसंगों का मार्मिक विवेचन कर भक्तों को सुखद और सफल जीवन जीने के मंत्र प्रदान करेंगे।
कथा के दौरान पर्यावरण संरक्षण, माँ यमुना आरती व गौ माता पूजन सहित हर दिन होंगे सामाजिक सरोकार से जुड़े कार्यक्रम
दिव्य धार्मिक आयोजन से आगरावासियों को अधिक से अधिक लाभान्वित करने के मनोभाव से रविवार को सुल्तानगंज पुलिया के निकट सेवा भवन से आयोजक समाजसेवियों द्वारा सुमधुर भजनों की स्वर लहरियों और प्रभु के जयकारों के मध्य प्रथम प्रचार रथ का शुभारंभ किया गया।

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्ट्री समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल, ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल और मुख्य यजमान सुगंधी परिवार से गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, हिमांशु सुगंधी और आशीष सुगंधी ने सनातन धर्म की ध्वजा पताका दिखाकर पहले प्रचार रथ का विधिवत शुभारंभ किया।
मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक व प्रखर समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल ने बताया कि इसके बाद चार और प्रचार रथ शहर के विभिन्न क्षेत्रों में शुरू किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक शहरवासी पूज्य बापू के श्री मुख से कथा श्रवण के पुण्य लाभ के साथ-साथ हर दिन होने वाले मानव सेवा के यज्ञ में भी अपनी आहुति प्रदान कर सकें।

21 अगस्त को विशाल मंगल कलश यात्रा में शामिल होंगी 2100 महिलाएँ
उन्होंने बताया कि भागवत कथा के निमित्त 21 अगस्त को 2100 महिलाएँ प्रातः बेला में महालक्ष्मी मंदिर बल्केश्वर से बल्केश्वर पार्क स्थित कथा स्थल तक विशाल और भव्य मंगल कलश यात्रा में सहभागिता करेंगी। उन्होंने आगरावासियों से अपील की है कि वे इस दिव्य धार्मिक आयोजन से जुड़कर भागवत कथा का नित्य श्रवण करें और अपने जीवन को सफल बनाएँ।

इस अवसर पर समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वाले, श्रीमती सुमन गोयल, कथा के मुख्य यजमान गोविंद सुगंधी, अमित सुगंधी, आशीष सुगंधी, हिमांशु सुगंधी, पार्षद श्रीमती पूजा बंसल, तीरथ कुशवाह, भोलानाथ अग्रवाल, हरिओम गोयल, श्रीमती ममता सिंघल, गिर्राज बंसल, केएम सिंघल, राकेश गुप्ता, विजय वर्मा, रजनी गोयल, कुमकुम उपाध्याय, वीके मित्तल, मीरा कुशवाह, विनोद कुमार गोयल, उदयभान सिंह, डॉ. अजय अग्रवाल, आदर्श नंदन गुप्त, ईश्वर सेवकानी, अशोक सबनानी और अनामिका प्रमुख रूप से मौजूद रहीं।
समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल पेंट वालों ने बताया कि मंगल कलश यात्रा में सहभागिता को इच्छुक माता बहिनें मोबाइल नंबर 9358399066 या 99274 56034 पर संपर्क कर सकती हैं।






