14 जनवरी के निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर अब 15 जनवरी को रहेगा पूरे प्रदेश में अवकाश
लखनऊ: सोमवार 12 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश शासन द्वारा मकर संक्रांति के पावन पर्व पर पूर्व में घोषित अवकाश की तिथि में संशोधन करते हुए अब 15 जनवरी, 2026 को सार्वजनिक अवकाश घोषित करने का निर्णय लिया गया है।
शासन स्तर पर सम्यक विचारोपरान्त यह निर्णय लिया गया है कि पूर्व में 14 जनवरी को घोषित निर्बन्धित अवकाश के स्थान पर अब 15 जनवरी (गुरुवार) को पूरे प्रदेश में सार्वजनिक छुट्टी रहेगी।प्रमुख सचिव एस०वी०एस० रंगा राव की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, मकर संक्रांति के अवसर पर दिनांक 15 जनवरी, 2026 (गुरुवार) को निगोशिएबुल इन्स्ट्रुमेन्ट एक्ट 1881 के अधीन सार्वजनिक अवकाश घोषित किया गया है।
इससे पूर्व शासन की 17 नवम्बर, 2025 की विज्ञप्ति के माध्यम से 14 जनवरी को निर्बन्धित अवकाश तय किया गया था, जिसे अब संशोधित कर दिया गया है।
इस निर्णय के संबंध में शासन द्वारा समस्त अपर मुख्य सचिव, प्रमुख सचिव, विभागाध्यक्ष, मण्डलायुक्त और जिलाधिकारियों को आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचित कर दिया गया है। इसके साथ ही भारतीय रिजर्व बैंक और राज्य स्तरीय बैंकर्स समिति को भी इस सार्वजनिक अवकाश के पालन हेतु निर्देश भेज दिए गए हैं।
लखनऊ ब्यूरो










