आगरा : शनिवार 17 जनवरी 2026
उत्तर प्रदेश बार काउंसिल चुनाव 2025-26 की प्रक्रिया कल से प्रारंभ हो चुकी है। समूचे उत्तर प्रदेश में चार चरणों में सम्पन्न होने वाले उत्तर प्रदेश बार काउंसिल के 25 पदों लिए 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। दो लाख 49 हजार 808 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। बार काउंसिल के चुनाव का सिलसिला कल से आरंभ हो गया है। प्रथम चरण के मतदान में आगरा सहित 22 जनपदों में मतदान हुआ। बार कौंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश का मतदान 16 एवं 17 जनवरी, 2026 को प्रातः 10:00 बजे से साय 5 बजे तक मतदान होना है।

समूचे उत्तर प्रदेश से 25 सदस्यों को चुनने के लिए चल रही चुनावी प्रक्रिया के प्रथम चरण का आगाज शुक्रवार को आगरा दीवानी परिसर में शुरु हो चुका है। अधिवक्ताओं की विशेष चहल पहल रही। आज मतदान का दूसरा दिन होगा। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था और भारी पुलिस बल के संरक्षण में पहले दिन का मतदान शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हुआ। जनपद आगरा में कुल 4,686 पंजीकृत अधिवक्ता मतदाता हैं, जिनमें से पहले दिन 1,598 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।

चुनाव के मद्देनजर पूरा दीवानी परिसर बैनर, पोस्टरों और रंग-बिरंगी झालरों से पट गया है। मतदान के दिन परिसर में किसी उत्सव या मेले जैसा वातावरण नजर आया। जिला जज के चेंबर के पीछे स्थित पार्क में स्थानीय और बाहरी जनपदों से आए प्रत्याशियों ने अपने-अपने सहायता केंद्र (टेंट) लगाए थे, जहाँ समर्थकों की भारी भीड़ देखी गई। प्रदेश भर से कुल 333 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें से 11 प्रत्याशी ताजनगरी आगरा से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं।
1.अरविंद मिश्रा
2.अनूप कुमार शर्मा
3. दुर्विजय सिंह
4. हरजीत अरोरा
5. मुकेश कुमार शर्मा
6. नेहा गुप्ता
7. पूरन सिंह राजपूत
8. राधा यादव
9. रघुवीर सिंह मौर्य
10. सरोज यादव
11. तेज सिंह बघेल
निर्वाचन अधिकारी एवं एडीजे 26 माननीय अमरजीत ने व्यवस्था संभालते हुए शुरुआत में तीन कमरों में 5-5 बूथ बनवाए थे।हालांकि, वरीयता क्रम (Preferential Voting) के आधार पर एक अधिवक्ता को 25 वोट देने का अधिकार होने और बैलट पेपर में प्रत्याशियों की लंबी सूची के कारण वोटिंग की गति काफी धीमी रही। वकीलों की लंबी कतारों को देखते हुए प्रशासन ने तत्काल निर्णय लेते हुए 12 और पोलिंग बूथ बढ़ाए।

दीवानी परिसर में सुरक्षा की कमान पुलिस और एस.एस.एफ (SSF) के हाथों में रही। किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षाकर्मी तैनात रहे।निर्वाचन नियमों का कड़ाई से पालन कराते हुए मतदान स्थल के भीतर मोबाइल फोन या अन्य इलेक्ट्रॉनिक गैजेट ले जाने पर पूरी तरह प्रतिबंध रहा।
न्यायिक कार्य रहा प्रभावित
अधिवक्ताओं की मतदान में व्यस्तता और परिसर में समर्थकों की भारी भीड़ के चलते अदालतों में सामान्य न्यायिक कामकाज काफी हद तक प्रभावित रहा।आगरा में दूसरे दिन का मतदान आज शनिवार, 17 जनवरी को भी जारी रहेगा। इसके साथ ही फतेहाबाद कोर्ट में भी आज वोट डाले जाएंगे।11 स्थानीय प्रत्याशियों के साथ-साथ बाहरी जिलों से आए प्रत्याशियों और उनके समर्थकों ने अंतिम समय तक वोटरों को रिझाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
विशेष संवाददाता









