Home / लाइफस्टाइल / उत्तर प्रदेश बार काउंसिल 2025-26 के चुनाव: फिरोजाबाद जनपद न्यायालय में 800 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल 2025-26 के चुनाव: फिरोजाबाद जनपद न्यायालय में 800 अधिवक्ताओं ने किया मतदान

फिरोजाबाद: मंगलवार 20 जनवरी 2026

उत्तर प्रदेश बार काउंसिल 2025-26 के चुनाव में 25 पदों के लिए 333 प्रत्याशी मैदान में हैं। 2 लाख 49 हजार 808 मतदाता प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला करेंगे। चार चरणों में सम्पन्न होने वाले यू पी बार काउंसिल के चुनाव का सिलसिला आरंभ हो चुका है।

16-17 जनवरी को प्रथम चरण के मतदान में आगरा, अलीगढ़ सहित 22 जनपदों में मतदान सम्पन्न हो चुका है।आज दूसरे चरण के मतदान में फिरोजाबाद सहित 18 जनपद न्यायालयों में मतदान सम्पन्न हुआ।

फिरोजाबाद जनपद न्यायालय में 20-21 जनवरी को होने वाले चुनाव में आज अधिवक्ताओं की काफी चहल पहल रही। प्रत्याशियों के समर्थक बड़े जोश में व्यक्तिगत रूप से मतदाताओं को रिझाने में लगे हुए थे, बार बार अपने प्रत्याशी का क्रमांक याद करा रहे थे।

फिरोजाबाद में कुल मतदाताओं की संख्या 1759 है, जिनमें से आज 800 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देखना होगा कल के मतदान में बचे हुए 959 मतदाताओं में से कितने अधिवक्ता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे।

योगेश कुमार सिंह (अधिवक्ता)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *