Home / लाइफस्टाइल / ताज प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस: पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता

ताज प्रेस क्लब में धूमधाम से मनाया गया 77वां गणतंत्र दिवस: पत्रकारों ने दिखाई एकजुटता

आगरा: मंगलवार 27 जनवरी 2026

घटिया आजम खां स्थित ताज प्रेस क्लब में सोमवार को 77वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम में शहर के वरिष्ठ और युवा पत्रकारों ने बड़ी संख्या में शिरकत की।

ध्वजारोहण और सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

समारोह की शुरुआत क्लब के अध्यक्ष मनोज मिश्र द्वारा ध्वज फहराने के साथ हुई। इस दौरान सुधीर बैंड ने राष्ट्रगान और ‘वंदे मातरम’ सहित देशभक्ति की धुनों से वातावरण को राष्ट्रप्रेम से सराबोर कर दिया। महासचिव विवेक कुमार जैन, डॉ. के.एम. मिश्रा और सत्येंद्र पाठक ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत कर सभी में उत्साह भर दिया।

क्लब की उपलब्धियां और भविष्य की योजनाएं

अध्यक्ष मनोज मिश्र ने सदस्यों को संबोधित करते हुए क्लब की एकजुटता पर बल दिया। उन्होंने क्लब की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए बताया कि पिछले तीन महीनों में अन्नकूट, दीपावली, नव वर्ष और मकर संक्रांति जैसे सांस्कृतिक आयोजन सफलतापूर्वक संपन्न हुए हैं, जिसमें बड़ी संख्या में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करते हुए पत्रकारों ने वर्तमान कार्यकारिणी पर अपना विश्वास जताया है। संस्थापक सदस्यों और पूर्व अध्यक्षों का सम्मान क्लब की परंपरा का हिस्सा बना है। क्लब भवन के निर्माण का कार्य शुरू हो गया है। सदस्यों के नवीनीकरण की प्रक्रिया जारी है, और जल्द ही नए परिचय पत्र जारी किए जाएंगे।

शोक सभा और श्रद्धांजलि

समारोह के अंत में एक दुखद क्षण भी आया, जहां क्लब के सक्रिय सदस्य डॉ. एम.सी. शर्मा, उनके पिता रमेश चंद्र शर्मा और श्याम सुंदर पाराशर की नातिनी के आकस्मिक निधन पर गहरा शोक व्यक्त किया गया। उपस्थित सभी सदस्यों ने 2 मिनट का मौन रखकर दिवंगत आत्माओं को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

उपस्थित रहे बड़ी संख्या में पत्रकार

कार्यक्रम का सफल संचालन महासचिव विवेक कुमार जैन ने किया। इस अवसर पर अनेक वरिष्ठ पत्रकारों सहित उपाध्यक्ष अजेंद्र सिंह चौहान, डॉ सज्जन सागर, कोषाध्यक्ष धीरज शर्मा, सचिव पीयूष शर्मा, कार्यकारिणी सदस्य जगत नारायण शर्मा, राजेश कुमार शर्मा, शरद शर्मा, राजेश दुबे,जय सिंह वर्मा, मनीष जैन,अरुण रावत, एसपी सिंह, फरहान खान, वीरेंद्र इमल,शीतल सिंह माया के अलावा बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *