Home / स्पोर्ट्स / कबड्डी में छात्राओं की टीम का सराहनीय प्रदर्शन

कबड्डी में छात्राओं की टीम का सराहनीय प्रदर्शन

अच्छे खिलाड़ी को अनुशासन जरूरी

आगरा- 15 अगस्त 2025

मघटई (बिचपुरी) स्थित शिवालिक स्कूल में इन्टर हाउस प्रतियोगिता के अन्तर्गत कबड्डी का आयोजन हुआ। बतौर मुख्य अतिथि बलवंत विद्यापीठ रूरल इंस्टीट्यूट बिचपुरी के प्रोफेसर डॉक्टर आशुतोष भण्डारी ने विधिवत दीप प्रज्ज्वलित कर खेल प्रतियोगिता का शुभारंभ किया ।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए नसीहत दी कि अच्छा खिलाड़ी बनने के लिए अनुशासित होना जरूरी है। उन्होंने बताया कि ऐसे आयोजन इंट्रम्युरल प्रतियोगिता के अंतर्गत आते हैं। ऐसी प्रतियोगिताओं से खिलाड़ी के टैलेंट का पता चलता है। बिना दबाव के वह प्रदर्शन करता है। उन्होंने खिलाड़ियों को नसीहत दी कि सफल होने के लिये अनुशासित रहना जरूरी है। साथ ही समयबद्धता एवं समर्पण दिखाने के साथ फिजिकल फिटनेस व सम्बंधित खेल की स्किल में निपुणता हासिल करनी होगी।

स्कूल द्वारा गठित लाल, पीला, हरा, नीला हाउस के जूनियर सीनियर्स की टीमों की प्रतियोगिता सम्पन्न हुई, जिसमें छात्राओं की सीनियर्स टीम ने अच्छा प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता के समापन पर मुख्य संरक्षक व चेयरमैन एस एस यादव ने मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर आशुतोष भण्डारी व विशिष्ठ अतिथि वरिष्ठ पत्रकार रमेश राय को स्मृति चिह्र प्रदान कर अभिनन्दन किया। स्कूल की प्रधानाचार्य वन्दना शुक्ला ने सभी के प्रति आभार जताया।

प्रतियोगिता का संयोजन व संचालन खेल प्रशिक्षक रवीन्द्र सिंह ने किया।

परिणाम– इंटर हाउस कबड्डी प्रतियोगिता 2025

जूनियर बॉयज़- विजेता टीम- ब्ल्यू हाउस ( कैप्टन भास्कर कुंतल ) उपविजेता टीम– रेड हाउस ( कैप्टन यश कुशवाहा )

सीनियर गर्ल्स- विजेता टीम- रेड हाउस ( कैप्टन पलक शर्मा ) उपविजेता टीम– ब्ल्यू हाउस ( कैप्टन सोनी )

सीनियर बॉयज़- विजेता टीम– ब्ल्यू हाउस ( कैप्टन आदित्य ) उपविजेता टीम– ग्रीनहाउस ( कैप्टन अनुज )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *