Home / लाइफस्टाइल / श्री अरविंदो सोसाइटी ने गर्भ संस्कार विषय पर ग्रांड होटल में संगोष्ठी का किया आयोजन

श्री अरविंदो सोसाइटी ने गर्भ संस्कार विषय पर ग्रांड होटल में संगोष्ठी का किया आयोजन

दिव्य और विकसित सृष्टि के लिए गर्भ संस्कार आवश्यक

आगरा-17 अगस्त 2025

श्री अरविंदो सोसायटी आगरा शाखा द्वारा महर्षि श्री अरविंद जी के 153 वें जन्म जयंती के उपलक्ष्य में रविवार शाम ग्रांड होटल में गर्भ संस्कार विषय पर संगोष्ठी आयोजित की गई।

संगोष्ठी की अध्यक्षता करते हुए डॉ. सुनीता गर्ग ने कहा कि दिव्य और विकसित सृष्टि के लिए गर्भ संस्कार बेहद आवश्यक है क्योंकि बदलते युग में कृत्रिम बुद्धिमत्ता ने मनुष्य की मानसिकता को चुनौती दी है। महर्षि अरविंदो ने 70 साल पहले ही बता दिया था कि गर्भ संस्कार के माध्यम से मनुष्य अपने सुपर माइंड को ओपन कर दिव्य जीवन पा सकता है।

उन्होंने बताया कि श्री अरविंदो की शिक्षा और आदर्श के अनुरूप ही आगरा में खतैना रोड पर गर्भाधान संस्कार एवं मेटरनिटी होम तथा ग्वालियर रोड पर समग्र स्वास्थ्य केंद्र स्प्रिचुअल रिट्रीट तैयार किया गया है। समारोह में डॉ. अनुराधा जैसवाल (हैदराबाद) मुख्य अतिथि रहीं। अरुण डंग मुख्य वक्ता रहे।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रांत विशेष संपर्क प्रमुख अशोक कुलश्रेष्ठ विशिष्ट अतिथि रहे। आलोक कुलश्रेष्ठ ने स्वागत उद्बोधन और योगिता शर्मा ने संस्था परिचय दिया।

डॉ. नीलम भटनागर, डॉ. शैलबाला अग्रवाल और उमेश जी भी विशेष रूप से उपस्थित रहे। समारोह में श्री अरविंद जी को समर्पित विशिष्ट सांस्कृतिक आयोजन के साथ अरविंद जी द्वारा आवाहन नवीन भारत को तथा उनकी कविताओं को चलचित्र के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। मोहित कुमार, डॉ. आंश्वना सक्सेना और पूजा तोमर ने भी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से चार चांद लगा दिए। विजय सिंह और डॉ. प्रवीण गर्ग को सम्मानित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *