आगरा- 18 अगस्त 2025
स्वतंत्रता दिवस की बेला में सेंट सी. एफ. ऐन्ड्र्यूज स्कूल के सभागार में नवीन छात्र संसद गठन समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारम्भ राष्ट्र ध्वजारोहण एवं राष्ट्रीय गान के साथ किया गया ।
इस अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने संगीत शिक्षक विजय गौतम तथा नृत्य निर्देशका अंजलि पंडित के निर्देशन में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये ।

छात्र संसद के गठन में 11वीं के छात्र अनमोल शर्मा को प्रमुख छात्र ( हैड बॉय ) तथा दीप्ती चाहर को प्रमुख छात्रा ( हैड गर्ल ) चुना गया ।
सुमित सिंह को स्पोर्ट्स कैप्टन तथा छात्र कृष्णा गौतम एवं छात्रा लक्ष्मी कुमारी को सीनियर प्रीफेक्ट चुना गया।
इसी क्रम में छात्र अयान अब्बास एवं छात्रा तनवी ठेनुआँ को जूनियर प्रीफेक्ट का पद भार मिला। छात्र गोल्डी उपाध्याय तथा छात्रा कुमकुम वैष्नवी छात्र अनुशासन प्रमुख पद पर आसीन हुए ।
अनमोल शर्मा हेड बॉय, दीप्ती चाहर हैड गर्ल सुमित सिंह स्पोर्ट्स कैप्टन कृष्ण गौतम एवं लक्ष्मी कुमारी सीनियर प्रीफेक्ट अयान अब्बास एवं तनवी ठेनुआ जूनियर प्रीफेक्ट गोल्डी उपाध्याय एवं कुमकुम वैष्नवी अनुशासन प्रमुख
छात्र संसद पद का उत्तरदायित्व सँभालते समय सभी छात्र संसद के अभिभावक भी मौजूद रहे तथा उनका सम्मान भी किया गया । इस अवसर पर विद्यालय के एम डी श्री प्रांजल शर्मा ने छात्र संसद को उनके उत्तरदायित्व एवं कर्तव्यों को बखूबी निर्वहन करने एवं नियमों का पालन करने के लिये मार्गदर्शन करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया ।
प्राचार्य डॉ0 सुनील उपाध्याय एवं उपप्राचार्या श्रीमती रीनू त्रिवेदी ने छात्र संसद को पद भार सँभालने के लिए शुभकामनाएँ दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन आठवीं कक्षा की छात्रा आस्था सिंह एवं अनन्या सिंह ने किया, जिनका निर्देशन विद्यालय की शिक्षिका अक्षिता अग्रवाल एवं कवीशा कक्कड़ ने किया ।
सभागार में लगभग 1600 छात्र छात्राएँ उपस्थित रहे। सम्पूर्ण कार्यक्रम को सफल बनाने में तथा व्यवस्थाओं को सँभालने में हरिदत्त शर्मा , विवेक शर्मा , उदय प्रताप सिंह , मनोज शर्मा , शिवम कुमार गुप्ता , नरेंद्र शुक्ला , बरखा अग्निहोत्री , दीपाली जैन , निशिमा अरोड़ा , पूजा बबानी , हरिओम तोमर , संजीव जैन रवि श्रीवास्तव , राजीव शर्मा आदि का सराहनीय योगदान रहा ।
इस अवसर पर सभी छात्र छात्राओं को विद्यालय प्रबंधतंत्र की ओर से मिष्ठान व पुरस्कार वितरण किया गया ।






