Home / स्वास्थय / उद्यान विभाग की लापरवाही के चलते पालीवाल पार्क का सौंदर्य नष्ट होने के कगार पर

उद्यान विभाग की लापरवाही के चलते पालीवाल पार्क का सौंदर्य नष्ट होने के कगार पर

आगरा: 20 अगस्त 2025

आगरा शहर के मध्य एकमात्र पार्क पालीवाल पार्क है जो स्थानीय निवासियों को प्रात: भ्रमण एवं प्राकृतिक वातावरण में लाभप्रद सिद्ध होती रही है, उद्यान विभाग की लापरवाही के चलते अपने सौंदर्य को नष्ट होते देख रही है।

ईको क्लब के सदस्य एवं पर्यावरण प्रहरी प्रदीप खंडेलवाल ने बताया कि पूर्व विधायक स्वर्गीय श्री जगन प्रसाद गर्ग द्वारा विधायक निधि से स्थापित सबमर्सिबल से लगी टंकी जिससे सभी भ्रमण कारी पेयजल भी पीते हैं और पेड़ पौधों की सिंचाई भी प्रातः बेला में हो जाती है, टंकी गिरी पड़ी है। संभवतः टंकी खाली रही क्योंकि सबमर्सिबल का विद्युत संयोजन अज्ञात कारणों से विगत एक माह से काट दिया गया है।

आगरा राजकीय उद्यान अधीक्षक तथा उपनिदेशक उद्यान को भी इस समस्या से अवगत कराया गया, परंतु इस ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा।

पूर्व में भी विगत 2 वर्ष पूर्व यही हुआ था फिर टंकी चोरी हुई। अनेकों बार शिकायत पर भी कोई संज्ञान अधिकारियों द्वारा नहीं लिया गया था। उस वक्त भी ईको क्लब के सदस्यों द्वारा टंकी पालीवाल पार्क स्थित उद्यान विभाग के गोदाम से बरामद कराई थी। उपनिदेशक उद्यान श्री यादव द्वारा त्वरित कार्यवाही कर विद्युत संयोजन कराया और टंकी को गोदाम से उठवाकर पुनः स्थापित कराया गया था।

पालीवाल पार्क परिवार एवं ईको क्लब के सदस्यों ने आक्रोश व्यक्त करते हुए स्थानीय प्रशासन से आग्रह किया है कि अविलंब विद्युत संयोजन कराकर टंकी स्थापित कराएं जिससे इस समस्या का निस्तारण हो सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *