Home / देश-दुनियां / राष्ट्रीय / ब्रज की गोपियों से सीखो भगवान से प्रेम करना: विषयानंद से निकाल कर ब्रह्मानंद में ले जाती है भागवत कथा

ब्रज की गोपियों से सीखो भगवान से प्रेम करना: विषयानंद से निकाल कर ब्रह्मानंद में ले जाती है भागवत कथा

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के तत्वावधान में बल्केश्वर पार्क में बह रही श्रीमद् भागवत कथा की दिव्य त्रिवेणी, भाव विभोर हो रहे हो हजारों भक्त- श्रद्धालु

आगरा: 23 अगस्त 2025

यह मन जो संसार की ओर भाग जाता है, उसे गोविंद की शरण में भागवत कथा ले आती है। विषयानंद से निकालकर ब्रह्मानंद का अनुभव कराती है..

विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बल्केश्वर पार्क में आयोजित भागवत कथा के दूसरे दिन शनिवार शाम यह उद्गार व्यक्त करते हुए राष्ट्रीय संत पूज्य चिन्मयानंद बापू ने खचाखच भरे पंडाल में भाव विभोर हो रहे हजारों श्रद्धालुओं को समझाते हुए कहा कि हम हर पल मौत की तरफ बढ़ रहे हैं, फिर भी जन्मदिन का उत्सव मनाते हैं।

परमात्मा ने भेजा था मोक्ष पाने और हम विषय वासना में फँसे हुए है। यह तन मोक्ष का साधन है। हमारा एक एक पल कीमती है। उन्होंने कहा कि हम हैं भगवान के पर हमने मान लिया है कि हम संसार के हैं, जबकि राजा परीक्षित को यह भान हो गया कि मैं भगवान का हूँ। उन्होंने समझाया कि हमें चिंता नहीं प्रभु का चिंतन करना चाहिए। उदासी छोड़कर प्रभु की तरह मुस्कुराना चाहिए। हमें ब्रज की गोपियों की तरह प्रभु की भक्ति करनी चाहिए। इस दौरान मेरी लगी श्याम संग प्रीत, यह दुनिया क्या जाने भजन पर सब सुध बुध भूल गए।

*’सास’ को नहीं ‘साँस’ को बाहर छोड़ो*

पूज्य स्वामी चिन्मयानंद बापू ने चुटकी लेते हुए कहा कि स्वामी रामदेव योग के दौरान हमें समझाते हैं कि साँस को बाहर छोड़ो और हम लोग हैं कि सास को बाहर छोड़ देते हैं..

मुख्य संरक्षक, मार्गदर्शक एवं प्रखर समाजसेवी डॉ. विजय किशोर बंसल, विश्व कल्याण मिशन ट्रस्ट के मैनेजिंग ट्रस्ट्री समाजसेवी पार्षद मुरारी लाल गोयल और ट्रस्टी श्रीमती सुमन गोयल ने आगरावासियों से बल्केश्वर पार्क में दोपहर 3:00 बजे आकर कथा का रसपान कर जीवन धन्य करने की अपील की। कथा की विभिन्न व्यवस्थाएँ सँभालने में प्रयास फाउंडेशन की भूमिका सराहनीय रही।

कथा के विश्राम पर भागवत की आरती उतारने वालों में मुख्य यजमान सुगंधी परिवार की श्रीमती विनीता सुगंधी, नमिता सुगंधी, सोहिनी सुगंधी, कंचन सुगंधी, नेहा सुगंधी, आगरा परिक्षेत्र के डीआईजी शैलेश पांडे के पिताश्री एनएन पांडे, डीसीपी यातायात अभिषेक अग्रवाल, मानसी अग्रवाल, तीरथ कुशवाह, कमलेश कुशवाह, नेहा गोयल, विनोद गोयल सेवला, हरिओम गोयल, पार्षद पूजा बंसल, विशाखा अग्रवाल, भोलानाथ अग्रवाल, केएम सिंघल, राकेश गुप्ता, ममता सिंघल, कुमकुम उपाध्याय, आशा अग्रवाल और आदर्श नंदन गुप्त प्रमुख रूप से शामिल रहे। मयंक वैद्य ने संचालन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *