Home / राज्‍य / उत्तर प्रदेश / लखनऊ / CRIME: रोजर फैक्ट्री मालिक के यहाँ चोरी की घटना का तीन दिन में खुलासा

CRIME: रोजर फैक्ट्री मालिक के यहाँ चोरी की घटना का तीन दिन में खुलासा

पुलिस की त्वरित कार्यवाही को डीसीएफ एलआई चेयरमैन एवं एफ़मेक अध्यक्ष ने सराहा

आगरा: शुक्रवार 23 जनवरी 2926

फुटवियर एवं चमड़ा उद्योग विकास परिषद (डीसीएफएलआई) के चेयरमैन पूरन डावर एवं आगरा फुटवियर मैन्युफैक्चरर्स एंड एक्सपोर्टर्स चैंबर (AFMEC) के अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने रोजर फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का मात्र तीन दिनों में सफल खुलासा करने पर आगरा पुलिस की सराहना की है।

डीसीएफएलआई चेयरमैन पूरन डावर ने कहा कि आगरा पुलिस ने रविवार रात रोजर फैक्ट्री में हुई चोरी की घटना का त्वरित एवं प्रभावी समाधान करते हुए पूरी नकदी, बहुमूल्य आभूषण एवं चाँदी के बर्तन बरामद कर लिए हैं। यह कार्रवाई पुलिस प्रशासन की सजगता, प्रतिबद्धता और उच्च स्तरीय पेशेवर क्षमता का परिचायक है। उन्होंने पुलिस आयुक्त श्री दीपक कुमार के सशक्त नेतृत्व एवं कुशल निर्देशन की विशेष रूप से प्रशंसा की।

उन्होंने बताया कि इस मामले के सफल अनावरण में एसीपी श्री अक्षय मोरडियाक, एसीपी श्री आदित्य तथा थाना प्रभारी सिकंदरा श्री त्रिपाठी द्वारा दिन-रात किए गए अथक प्रयास निर्णायक सिद्ध हुए हैं। पुलिस की इस समयबद्ध कार्यवाही से उद्योग जगत का कानून-व्यवस्था पर विश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है।

वहीं, AFMEC अध्यक्ष गोपाल गुप्ता ने अपने वक्तव्य में कहा कि आगरा पुलिस की यह त्वरित एवं सराहनीय कार्रवाई औद्योगिक क्षेत्र के लिए अत्यंत सकारात्मक संदेश है। इस प्रकार की सक्रिय पुलिसिंग से उद्यमियों में सुरक्षा का भाव बढ़ता है और निवेश के लिए अनुकूल वातावरण तैयार होता है। उन्होंने कहा कि उद्योग और पुलिस के बीच बेहतर समन्वय आगरा को एक सुरक्षित औद्योगिक केंद्र के रूप में स्थापित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।

उन्होंने उत्तर प्रदेश सरकार एवं माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ की सुदृढ़ कानून-व्यवस्था नीति की सराहना करते हुए कहा कि इसी प्रभावी नीति के कारण प्रदेश आज उद्योगों के लिए सुरक्षित और भरोसेमंद राज्य के रूप में उभर रहा है।

विशेष संवाददाता

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *