Home / स्पोर्ट्स / आगरा के बीएसएफ जवान ने बनाया विश्व कीर्तिमान: करतब देख हैरान रह गए लोग

आगरा के बीएसएफ जवान ने बनाया विश्व कीर्तिमान: करतब देख हैरान रह गए लोग

आगरा: गुरुवार 6 नवंबर 2025

बीएसएफ जवान रनवीर सिंह फौजदार ने बुलेट बाइक पर, हैरतअंगेज करतब दिखाकर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया। उन्होंने एक अन्य जवान के साथ, बिना हैंडल पकड़े 58.6 किलोमीटर की दूरी तय की।

राष्ट्रीय एकता सप्ताह के दौरान, बीएसएफ के जवानों द्वारा यह प्रदर्शन किया गया, जिस पर यूनिट में जश्न मनाया गया। 6 नवंबर को गुरुद्वारा गुरु के ताल आगरा में भी बीएसएफ राइडर्स प्रदर्शन करेंगे।देश की सीमा पर सजग रहते हुए, घुसपैठियों और दुश्मन के दांत खट्टे कर देने वाले, सीमा सुरक्षा बल यानि बीएसएफ के जवान, अपनी जांबाजी के लिए पहचाने जाते हैं।

बीएसएफ ने राष्ट्रीय एकता सप्ताह 31 अक्टूबर से आरंभ किया है। इसका समापन सात नवंबर को होगा। सप्ताह में बुलट बाइक पर सवार होकर, जांबाज नए कीर्तिमान रच रहे हैं।

इन्हीं में से आगरा ग्वालियर रोड स्थित ओम गार्डन इटौरा के रहने वाले असिसटेंट सब इंस्पेक्टर रनवीर सिंह फौजदार है। रनवीर सिंह फौजदार ने, बुलट के साइड फीट रेस्ट पर एक अन्य जवान के साथ खड़े होकर, हाथ छोड़कर 58.6 किलोमीटर की दूरी, 2 घंटे 8 मिनट और 13 सेकेंड में पूरी कर एक रिकॉर्ड स्थापित किया है।

न्यूज़ डेस्क

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *