Home / स्पोर्ट्स / आगरा की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को उ.प्र. सरकार ने दिया अनमोल पुरस्कार: DySP के पद पर हुई नियुक्ति

आगरा की क्रिकेटर दीप्ति शर्मा को उ.प्र. सरकार ने दिया अनमोल पुरस्कार: DySP के पद पर हुई नियुक्ति

आगरा: मंगलवार 4 नवंबर 2025

महिला विश्व कप 2025 (ODI) में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर “प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट” का खिताब पाने वाली, 28 वर्षीय आगरा की होनहार बेटी दीप्ति शर्मा को, मिशन शक्ति के अंतर्गत पुरस्कार स्वरूप उ.प्र. सरकार द्वारा उत्तर प्रदेश पुलिस में DySP पद पर नियुक्त किया गया है।

पुलिस कमिश्नर, आगरा दीपक कुमार द्वारा ODI महिला क्रिकेट विश्व कप विजेता टीम की सदस्य दीप्ति शर्मा से वीडियो कॉल पर वार्ता कर, इसकी जानकारी दी, साथ ही पूरे विश्व कप में उनके द्वारा उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ बनने हेतु पुलिस परिवार की ओर से बधाई एवं शुभकामनाएँ दी गईं।

आप ऐसे ही विश्व पटल पर देश, प्रदेश और उत्तर प्रदेश पुलिस का मान बढाती रहे

सौजन्य-आगरा पुलिस

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *