आगरा: शनिवार 18 अक्टूबर 2025
बिचपुरी स्थित श्रीमती वैजन्ती देवी इंटर कॉलेज में कक्षा 9 से 12 के छात्र-छात्राओं ने दिवाली से पूर्व विज्ञान प्रदर्शनी के तौर पर कल 32 मॉडल तैयार किये,बच्चों में वैज्ञानिक सोच विकसित करने के उद्देश्य से विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।स्कूल की प्रधानाचार्य अर्चना शर्मा ने कहा कि बच्चों ने मॉडल से अपनी प्रतिभा का परिचय देते हुए निर्णायकों को प्रभावित किया है। प्रदर्शनी ने बच्चों की वैज्ञानिक रूचि को बढ़ावा देने का काम किया है।इतनी छोटी उम्र में बच्चों के भीतर वैज्ञानिक प्रवृत्ति का विकसित होना एक सकारात्मक संकेत है।

इन बच्चों ने पर्यावरण और बदलावों के प्रति अपनी जागरूकता को अपने मॉडलों के माध्यम से प्रदर्शित किया है, जो यह साबित करता है कि ये बच्चे भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार हैं कुल 36 प्रोजेक्ट छात्र छात्राओं द्वारा तैयार किये गए, जिनमें विंडमिल,ऑपरेशन सिंदूर, हाइड्रोलिक इलेक्ट्रिसिटी चंद्रयान 3, डाइजेशन सिस्टम जनरेटर, रिफ्लेक्शन मॉडल,पॉल्यूशन वर्किंग मॉडल,अर्थक्वेक अलार्म मशीन, लॉस ऑफ़ रिफ्लेक्शन, एयर कूलर, सोलर पैनल, 12 फायर फैन, पवन चक्की, न्यूटन पेंडुलम, हाइड्रो पावर इलेक्ट्रिसिटी, स्मोक ऑब्जरवेशन मशीन, कार्बन पुरीफिकेशन मॉडल, डाइजेस्टिव सिस्टम,ऑटोमेटिक वाटर ब्लॉकिंग सिस्टम,सोलर सिस्टम, वेस्टीवाटर ट्रीटमेंट वर्किंग सिस्टम, लक्स वर्किंग मॉडल, हाइड्रोलिक ट्रैक, विंडमिल, किडनी फंक्शन,फंडामेंटल राइट्स, मॉडल ऑफ़ लग्स, हुमन एक्स्क्रेटरी सिस्टम,असिएंट वाटर फिल्टर, वोल्कानो, होलोग्राम, सोलर सिस्टम प्रमुख थे।

माता-पिता अपने बच्चों द्वारा इस वैज्ञानिक प्रदर्शनी को देखकर काफी उत्साहित थे, अभिभावकों का मानना है कि शिक्षकों द्वारा मिली प्रेरणा से बच्चों ने यह सभी वैज्ञानिक मॉडल तैयार किए हैं।

विद्यालय के निदेशक तपेश शर्मा, नितेश शर्मा का मानना है कि ये सभी प्रोजेक्ट छात्र-छात्राओं की रचनात्मक और तकनीकी सोच का उदाहरण है.इस अवसर पर एस आई. ट्रैफिक पुलिस अरुण उपाध्याय मुख्य अतिथि के तौर पर साथ ही श्रीमती वैजयंती देवी शिक्षा परिवार की संस्थापिका श्रीमती सुशील शर्मा, प्रबंधक योगेश शर्मा, कौशांबी सिंह,ममता शर्मा, आयुष्मान शर्मा, अंकुर उदेनिया, राजेश अग्रवाल, सत्येंद्र सिंह, प्रेम शंकर पांडे, राहुल पाराशर, रवि शर्मा, राहुल, दीपक पाराशर आदि उपस्थित रहे।
न्यूज़ डेस्क






