आगरा: रविवार 26 अक्टूबर 2025
जिला अधिकारी आगरा ने नगर आयुक्त के साथ छठ पूजा के अवसर पर पूर्वांचल सांस्कृतिक सेवा समिति के अध्यक्ष शंभूनाथ चौबे, संरक्षक अशोक चौबे तथा समिति के अन्य सदस्यों के साथ यमुना के सभी घाटों का जैसे कैलाश घाट, बल्केश्वर घाट, रामघाट आदि का निरीक्षण किया, जिससे इस पर्व पर लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।
जिलाधिकारी आगरा ने अपने अधीनस्थों को आदेशित किया कि सभी घाटों पर बैरिकेटिंग एवं सुव्यवस्थित व्यवस्था बनाई जाये ताकि व्रतियों को किसी प्रकार का कष्ट न हो।
इस अवसर पर जिलाधिकारी के साथ नगर आयुक्त, शंभू नाथ चौबे, अशोक चौबे, विधायक पुरुषोत्तम खंडेलवाल तथा समिति के अन्य पदाधिकारी तथा सदस्य मौजूद रहे।
विशेष संवाददाता






