आगरा: गुरुवार 09 अक्टूबर 2025
विगत दिवस सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें रायभा स्थित पेट्रोल पंप स्वामी अनुराग अग्रवाल और विधायक चौधरी बाबूलाल के पुत्र और प्रतिनिधि डॉ.रामेश्वर चौधरी के बीच पेट्रोल टैंकर को लेकर विवाद हुआ था।
वायरल ओडियो में रामेश्वर चौधरी ने धमकी भरे अंदाज में वैश्य समाज के प्रति अपमानजनक, आपत्तिजनक और धमकीपूर्ण, अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया था, जिसे लेकर समूचे वैश्य समाज में आक्रोश व्याप्त था। वैश्य समाज के प्रतिनिधियों ने एक प्रेसवार्ता में इस प्रकरण को लेकर रामेश्वर चौधरी की घोर निंदा की और प्रशासन से कार्यवाही की मांग की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए वैश्य समाज के प्रबुद्धजनों की मध्यस्थता से रामेश्वर चौधरी ने अपनी गलती को स्वीकार करते हुए सार्वजनिक रूप से माफी मांगी है, उन्होंने कहा कि भविष्य में कभी भी इस प्रकार की भाषा का प्रयोग नहीं करेंगे।

इस प्रकरण के पटापेक्ष में बी.एम. हॉस्पीटल के स्वामी आलोक अग्रवाल की पहल पर रवि प्रकाश अग्रवाल, अछनेरा के पूर्व चेयरमैन डॉ. अशोक अग्रवाल की मध्यस्थता के चलते दोनों पक्षों में समझौता हो गया है। पेट्रोल पंप स्वामी अनुराग अग्रवाल को भी अब किसी प्रकार की कोई शिकायत नहीं है।
विशेष संवाददाता






