आगरा: सोमवार 07 अक्टूबर 2025
आगरा स्थित होटल क्लार्क सिराज में शनिवार तथा रविवार को आगरा कैनाइन एसोशिएशन द्वारा आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय डॉग शो सम्पन्न हुआ।
उदघाटन के पश्चात शनिवार को पहले तीन ब्रीड स्पेशियलिटी शो का प्रदर्शन हुआ, जिसमें 1st राउंड जर्मन शेफर्ड, 2nd राउंड डावरमैन, 3rd राउंड साइबेरियन हस्की का प्रदर्शन हुआ।

कार्यक्रम में जर्मनी से आए एसपी क्रिस्टोफ ल्यूडवीक मुख्य निर्णायक की भूमिका में थे। सर एसबी क्रोस्टोफ ल्यूडविक ने विगत 50 वर्षों से 18 पीढ़ी के जर्मन शेफर्ड ब्रीड पर काम किया है। प्रतियोगिता में पूरे भारत से 180 जर्मन शेफेर्ड ने हिस्सा लिया, डाबरमैन और साइबेरियन हस्की को फिलिपिंस से आए जज वेसकॉल ने जज किया। प्रतियोगिता में 40 डावरमैन, 30 सेवेरियन हस्की ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।

जर्मन शेफेर्ड प्रतियोगिता का विजेता वी 1 डलास मेल रहा जो जर्मनी में ब्रीड हुआ है, दूसरी विजेता वी 2 ईजी विमल रही, जो उत्तर प्रदेश में ही ब्रीड हुई है, तथा बेस्ट हस्की ब्रीड विजेता विटल कास्मो कोलकाता, व बेस्ट डाबरमैन विजेता कैरेनविक्स हेनरी हैदराबाद रहे।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से डीआईजी शैलेश पांडे आईपीएस आगरा जोन, डॉ. सलोनी सिंह बघेल, एडवोकेट रवि चौबे, केनरा बैंक के प्रबंधक अरुणेन्द्र तिवारी, संरक्षक शम्भूनाथ चौबे, अध्यक्ष आगरा कैनाइन एसोसिएशन सिद्धार्थ शर्मा, सचिव ऑल इंडिया कैनाइन एसोसिएशन शत्रुघ्न दुबे, सी वी सुदर्शन, चेन्नई से जज फ्लिप जोन, कोची से श्रीमती कोनिका तिवारी आदि मौजूद रहे।

आगरा कैनाइन एसोसिएशन की दो दिवसीय प्रतियोगिता के दूसरे दिन रविवार को ऑल डॉग ब्रीड्स चैंपियनशिप में माननीय केंद्रीय राज्य मंत्री प्रो. एस. पी. सिंह बघेल ने मुख्य अतिथि के रूप में सहभागिता की।

इस अंतरराष्ट्रीय आयोजन में 5 राउंड मे विजेता निम्न प्रकार रहे: प्रथम राउंड 7वें ऑल व्रिड चैंपियनशिप के विजेता केनरिक्स हेनरी डाबरमेन, द्वितीय राउंड 8वें आल ब्रीड चैंपियनशिप का विजेता पुग बेस क्यूट मासा बीगल, तृतीय बीगल स्पेशल स्पेशिएलिटी शो के विजेता मुग्वे क्विक मासा, चौथे राउंड डाबरमैन स्पेशिएलिटी के विजेता केनरिक्स हेनरी, 5वें साइबेरिनियन हसकी की स्पेशिलिटी के विजेता आर्बिटल कास्मो कांसटेंट विजलेंस रहे।

निर्णायक मंडल में विशेष रूप से आमंत्रित थे श्री क्रिस्टोफ़ लुडविग (जर्मनी), जर्मन शेफर्ड स्पेशलिटी सुश्री सिडनी बास्कन (फिलिपींस), डोबरमैन एवं साईबेरियन हस्की स्पेशलिटी सी. वी. सुबदर्शन (भारत), बीगल स्पेशलिटी एवं ऑल ब्रीड्स फिलिप जॉन (भारत), ऑल ब्रीड्स श्री श्याम मेहता(भारत)।

यह प्रतियोगिता देश-विदेश से आए प्रतिभागियों के उत्साह, अनुशासन और पशु प्रेम की अद्भुत झलक प्रस्तुत करती है, जिसने आगरा की धरती पर एक उत्कृष्ट और यादगार आयोजन की मिसाल कायम की। विशिष्ट अतिथि अभिषेक अग्रवाल (आईपीएस) तथा संरक्षक शंभू नाथ चौबे द्वारा विजेताओं को ट्रॉफी प्रदान की गई।

इस अवसर पर आगरा कैनाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा, सचिव शत्रुघ्न दुबे, एडवोकेट रवि चौबे, डॉ. ए के गौतम, डा आनंद कुमार राय, केनरा बैंक प्रबंधक अरुणेन्द्र तिवारी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

अंत में आगरा केनाइल एसोसिएशन के अध्यक्ष सिद्धार्थ शर्मा ने इस आयोजन की सफलता के लिए आए हुए सभी डॉग लवर्स एवं प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया।

पांच राउंड में विजेता निम्न प्रकार रहे-
प्रथम राउंड 7वें ऑल ब्रीड चैंपियनशिप के विजेता केनरिक्स हेनरी डाबरमेन, द्वितीय राउंड 8वें आल ब्रिड चैंपियनशिप के विजेता पुग बेस क्यूट मासा बीगल, तृतीय बीगल स्पेशल स्पेशिएलिटी शो के विजेता मुग्वे क्विक मासा, चौथे राउंड डाबरमैन स्पेशिएलिटी के विजेता केनरिक्स हेनरी, 5वें साइबेरिनियन हसकी की स्पेशिलिटी के विजेता आर्बिटल कास्मो कांसटेंट विजलेंस आदि रहे।
विशेष संवाददाता










